scorecardresearch
 

Koffee With Karan 7 Episode 1 Review: करण जौहर के सवालों में 'फायर' नहीं, आलिया के 'शो' में रणवीर सिंह ने किया एंटरटेन

Koffee With Karan 7 Episode 1 Review: मोस्ट पॉपुलर सेलेब्रिटी टॉक शो कॉफी विद करण 7 बैंगऑन शुरू हुआ. पहले गेस्ट थे रणवीर सिंह और आलिया भट्ट. दोनों ने अपने अपने अंदाज में फैंस को एंटरटेन किया. करण ने इस सीजन का फॉर्मेट थोड़ा सा बदला भी है. कैसा रहा शो का पहला एपिसोड, पढ़ें रिव्यू...

Advertisement
X
रणवीर सिंह-आलिया भट्ट-करण जौहर
रणवीर सिंह-आलिया भट्ट-करण जौहर

Koffee With Karan 7 Episode 1 Review: लेडीज एंड जेंटलमैन... 3 साल बाद करण जौहर अपने कॉफी काउच पर फुलऑन स्वैग के साथ लौटे. लग्जूरिस सेट, OTT वार्डरोब, Chandelier लाइटिंग, रेड हॉट काउच... इस पर सोने पे सुहागा रहे पहले गेस्ट रॉकस्टर रणवीर सिंह और नई नवेली दुल्हन आलिया भट्ट. ये बात और है #Ralia फैंस को ये पेयरिंग पंसद नहीं आई होगी, क्योंकि वे तो दुल्हनिया से मॉमी बनने जा रहीं आलिया संग रणबीर कपूर को ही देखना चाहते थे. पर कोई नहीं. अगर रणबीर आते तो शायद शो बोरिंग होता. शुक्र है रणवीर आए और तूफानी एनर्जी लाए.

Advertisement

Kjo ने आते ही बजाई हेटर्स की बैंड!

2 साल पैनडेमिक का मुश्किल दौर किसी के लिए भी आसान नहीं रहा था. करण जौहर के लिए ये वक्त और भी मुश्किल रहा क्योंकि इस बीच उनकी काफी बैशिंग हुई. करण की ट्रोलिंग की वजहें अनेक थीं. वैसे भी बॉलीवुड में जो भी घटता है, खासकर बुरा, उसके लिंक कहीं ना कहीं से Kjo संग जोड़ दिए जाते हैं. अब ये कौन करता है आप जानते ही हैं. शायद तभी करण ने ओपनिंग स्पीच में अपने हेटर्स की बोलती बंद की. 

Koffee With Karan 7 में उड़ा Urfi Javed की कटआउट ड्रेसेज का मजाक! नाम सुनते ही हंस पड़े रणवीर सिंह-करण जौहर

करण जौहर का सेफ गेम प्ले

कॉफी विद करण 7 का पहला एपिसोड देखकर लगा कि करण ने सेफ प्ले किया. मतलब उनके सवाल कंट्रोवर्शियल या कहें बहुत स्पाईसी नहीं थे. जैसे पिछले सीजन्स में होते थे. रैपिड फायर में 'फायर' मिसिंग था. रैपिड फायर राउंड में रणवीर-आलिया से पूछे सवाल हों या कॉफी बिंगो में मेनशन्ड ऑप्शन... ज्यादातर सवाल फ्लैट थे. रैपिड फायर राउंड के एपिक सवाल जिनमें एक्टर्स के बीच कंपेरिजन, रैंकिंग की जाती थी, मिसिंग थे. मालूम हो, इन्हीं सवालों पर बवाल मचता था. करण के रैपिड फायर का सेलेब्स में ऐसा खौफ रहता है कि वो शो में आने से कतराते हैं. पर अब लगता है करण ने अपने शो को थोड़ा सा ईजी गोइंग बना दिया है. ये सब देखकर कह सकते हैं कि करण को भी ट्रोलिंग से डर लगता है.

Advertisement

बेटी आलिया भट्ट की शादी में किस बात से नाराज हुए थे महेश भट्ट? किस्सा जानकर हैरान हुईं एक्ट्रेस

रणवीर का नेक्स्ट लेवल फन, आलिया के सीक्रेट रिवील

शो में रणवीर ने सेक्स प्लेलिस्ट और सुहागरात सीक्रेट के अलावा कुछ खास रिवील नहीं किया. ये भी कह सकते हैं उनके बारे में इतने सीजन्स में लोग काफी कुछ जान चुके हैं इसलिए नया क्या ही बताएंगे. आलिया सरप्राइज पैकेज थीं. पहले एपिसोड में आलिया पर ज्यादा फोकस था. उन्हें लव और मैरिड लाइफ का सीक्रेट खोलने के लिए बुलाया गया और रणवीर को एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने. वैसे रणवीर शानदार मिमिक्री आर्टिस्ट हैं ये पहली बार रिवील हुआ. रणवीर ने शो में हंसाया तो आलिया ने शादी के एक्सपीरिंयस शेयर कर Awww फील कराया. मॉमी टू बी आलिया कपूर खानदान की बहू बनने के बाद काफी मैच्योर भी हो गई हैं.

मिलिए मैच्योर आलिया से

याद है जब पहली बार आलिया कॉफी विद करण में SOTY प्रमोट करने आई थीं? सीजन 7 का पहला एपिसोड देखने के बाद आप ये तो बिल्कुल नहीं कहेंगे- छोटी बच्ची हो क्या? आप गारंटी के साथ कहेंगे सबकी क्यूट और चुलबुली आलिया बड़ी हो गई हैं. और हां, इस शो के साथ आपको रणवीर-आलिया की सोलफुल फ्रेंडशिप के बारे में पता चलेगा. वे बी-टाउन की नई 'सखी' हैं. आप रणवीर के पम्मी आंटी हुनर से भी वाकिफ होंगे.

Advertisement

कुल मिलाकर, फन, लाफ्टर और ढेर सारी मस्ती के बीच कॉफी विद करण 7 का पहला एपिसोड देखने लायक है. रणवीर की पावरफुल एनर्जी और आलिया का चार्म आपका दिल जीत लेगा.

आपको कैसा लगा कॉफी विद करण 7 का पहला एपिसोड, कमेंट जरूर करें?

 

Advertisement
Advertisement