scorecardresearch
 

Koffee With Karan: 'इतने मोटे हो गए थे', जब अनिल कपूर ने शिल्पा शेट्टी के लिप्स का उड़ाया था मजाक

करण जौहर का मचअवेटेड शो कॉफी विद करण लंबे गैप के बाद एक बार फिर से दस्तक देने जा रहा है. ऐसे में हम आपको शो के सबसे चर्चित बयानों से रूबरू कर रहे हैं. करण जौहर के शो में ही अनिल कपूर ने शिल्पा शेट्टी के होंठों पर एक ऐसा बयान दिया था, जिसकी काफी समय तक चर्चा हुई थी. 

Advertisement
X
अनिल कपूर,  शिल्पा शेट्टी
अनिल कपूर, शिल्पा शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जब शिल्पा शेट्टी ने कराया लिप जॉब
  • अनिल कपूर ने शिल्पा के होंठों पर कही थी ये बात

अनिल कपूर बॉलीवुड के उन स्टार्स में से एक हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग और फिल्मों के साथ अपने गुड लुक्स के लिए भी जाने जाते हैं. अनिल कपूर बेहद बिंदास एक्टर भी हैं. उन्हें जो लगता है, वो खुलकर उसका इजहार करते हैं. कुछ साल पहले अनिल कपूर ने करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण में शिल्पा शेट्टी के बारे में कुछ ऐसा कमेंट कर दिया था, जिसकी खूब चर्चा हुई थी. 

Advertisement

अनिल कपूर ने क्या कहा था?

करण जौहर का मचअवेटेड शो कॉफी विद करण लंबे गैप के बाद एक बार फिर से दस्तक देने जा रहा है. ऐसे में हम आपको शो के सबसे चर्चित बयानों से रूबरू कर रहे हैं. करण जौहर के शो में ही अनिल कपूर ने शिल्पा शेट्टी के होंठों पर एक ऐसा बयान दिया था, जिसकी काफी समय तक चर्चा हुई थी. 

Alia Bhatt की प्रेग्नेंसी न्यूज सुन रोने लगे थे Karan Johar, बोले- बेबी को हाथ में लेने का इंतजार है... 

जब शिल्पा ने कराया बोटॉक्स  

शो में करण जौहर ने रैपिड फायर राउंड में अनिल कपूर से सवाल किया था- आपने किसका आखिरी चेहरा देखा था, जिसका बोटॉक्स   जॉब बिगड़ गया हो " इस सवाल पर अनिल कपूर ने कुछ समय लिया और फिर सोचते हुए कहा- कौन है यार? ये लिप्स पर क्या करते हैं? करण जौहर ने इसपर कहा- कोलेजन. 

Advertisement

अनिल कपूर ने आगे कहा था- क्या मैं कोलेजन के बारे में बात कर सकता हूं? शिल्पा शेट्टी ने बधाई हो बधाई की शूटिंग के समय अपने होंठों पर जो कराया था, मुझे वो पसंद नहीं आया था. उनके होंठ इतने मोटे-मोटे हो गए थे. लेकिन फिर उसी वक्त उन्होंने यह भी कहा- अब शिल्पा के लिप्स शानदार हैं. 

Ranveer Singh birthday: फिल्म में पहले शॉट से प्लेबैक सिंगिंग तक, 12 सालों से इंडस्ट्री पर ऐसे राज कर रहे रणवीर सिंह

वैसे, शिल्पा शेट्टी और अनिल कपूर दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के एवरग्रीन स्टार हैं. दोनों आज भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं और फैंस को फिट रहने के लिए इंस्पायर करते हैं. शिल्पा को आखिरी बार फिल्म निकम्मा में देखा गया था. वहीं, अनिल कपूर जुग जियो में दिखे थे. 
 

 

Advertisement
Advertisement