scorecardresearch
 

दिशा पाटनी-टाइगर श्रॉफ के रिलेशनशिप पर बोलीं कृष्णा श्रॉफ- मैं कन्फर्म नहीं कर सकती

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने पब्लिकली दिशा पाटनी के लिए अपनी फीलिंग्स बयां नहीं की है, लेकिन अक्सर एक्टर की बहन कृष्णा श्रॉफ, दिशा को लेकर अपनी दोस्ती के बारे में काफी कुछ बोलती नजर आई हैं. कृष्णा श्रॉफ भाई की रूमर गर्लफ्रेंड दिशा को अपनी बहन की तरह मानती हैं. उन्होंने बताया कि दोनों की बॉन्डिंग इतनी जबरदस्त है, जिसे बयां कर पाना मुश्किल है. दोनों को अक्सर लंच या डिनर पर जाते भी देखा गया है.

Advertisement
X
कृष्णा श्रॉफ
कृष्णा श्रॉफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कृष्णा श्रॉफ ने कही यह बात
  • दिशा-टाइगर के रिलेशनशिप पर साधी चुप्पी
  • कुछ भी कन्फर्म करने से किया इनकार

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने पब्लिकली दिशा पाटनी के लिए अपनी फीलिंग्स बयां नहीं की है, लेकिन अक्सर एक्टर की बहन कृष्णा श्रॉफ, दिशा को लेकर अपनी दोस्ती के बारे में काफी कुछ बोलती नजर आई हैं. कृष्णा श्रॉफ भाई की रूमर गर्लफ्रेंड दिशा को अपनी बहन की तरह मानती हैं. उन्होंने बताया कि दोनों की बॉन्डिंग इतनी जबरदस्त है, जिसे बयां कर पाना मुश्किल है. दोनों को अक्सर लंच या डिनर पर जाते भी देखा गया है. 

Advertisement

कृष्णा ने कही यह बात

पिंकविला संग इंटरव्यू में हाल ही में कृष्णा श्रॉफ ने बताया कि दिशा पाटनी अक्सर उन्हें घर आकर मेकअप करने में मदद करती हैं. साथ ही उन्हें रिलेशनशिप एडवाइस भी देती नजर आती हैं. कृष्णा ने कहा, "वह शानदार हैं. काफी सपोर्टिव भी हैं. वह मेरे रिलेशनशिप ड्रामा में हमेशा मेरे साथ रहती हैं. यहां तक कि जब भी मेरी भाई के साथ लड़ाई होती है, तब भी वह मेरे साथ खड़ी नजर आती हैं. वह मेरी बहन की तरह हैं. उनके आने से मैं खुश रहने लगी हूं. वह हमेशा अपना ओपिनियन और सलाह मुझे देती हैं. वह मेकअप और बाल बनाने में काफी अच्छी हैं. जब भी मैं कहीं जाने के लिए लेट हो रही होती हूं तो वही आकर मेरी मदद करती हैं. जब भी वह आसपास होती हैं तो मुझे अच्छा लगता है."

Advertisement

टाइगर और दिशा के रिलेशनशिप के बारे में सवाल पूछे जाने पर कृष्णा ने कुछ भी कन्फर्म करने से इनकार कर दिया. कृष्णा ने कहा कि मेरे भाई के बहुत ज्यादा दोस्त नहीं हैं. अगर वे दोनों अच्छा समय साथ में बिताते हैं तो इसमें बुराई क्या है? अगर वह दोनों इतने लंबे समय से दोस्त हैं तो इसका मतलब कुछ तो बात है. उनके बीच जो भी इक्वेशन है, दोनों के बीच ही रहने दें. मैं इस मामले में कुछ नहीं कह सकती. मैं बस यही जानती हूं कि भाई के चलते मैं दिशा के करीब आई हूं और अच्छी दोस्त बनी हूं. मुझे कुशी है कि मेरी लाइफ का हिस्सा दिशा पाटनी हैं. 

कृष्णा श्रॉफ ने किया म्यूजिक वीडियो डेब्यू, दोस्त दिशा पाटनी हुईं फिदा

बॉलीवुड बबल संग बातचीत में एक बार जैकी श्रॉफ ने कहा था कि मेरे बेटे ने 25 साल की उम्र में डेटिंग करनी शुरू की थी. वह काफी अच्छे दोस्त हैं. मैं नहीं जानता कि उन्होंने भविष्य के लिए क्या चुना हुआ है. मैं केवल एक बात जानता हूं कि टाइगर अपने काम पर पूरी तरह से फोकस करता है. उसके लिए यह पहला काम है. उसके लिए मां, बहन, पिता या गर्लफ्रेंड काम के आगे कुछ मैटर नहीं करता है. उसके काम के आगे कोई नहीं आ सकता. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement