scorecardresearch
 

कृति खरबंदा ने दिखाया अपना 'मलेरिया' वाला चेहरा, फैन्स से की- मीम्स बनाने की अपील

कृति ने अपना बीमार चेहरा साझा करते हुए मीम्स शेयर करने का आग्रह क‍िया है. वे ल‍िखती हैं- 'प्लीज मीम्स शेयर करें, फनी वाले, मैं बोर हो गई हूं और बस आराम कर रही हूं, और अभी मेरे पास कुछ करने को नहीं है'.

Advertisement
X
कृति खरबंदा
कृति खरबंदा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा अपनी हाल‍िया रिलीज फिल्म 'तैश' को लेकर सुर्ख‍ियां बटोर रही हैं. फिल्म ने दर्शकों की तारीफ हास‍िल की है. अभी इस कामयाबी का जश्न खत्म भी नहीं हुआ था कि कृति बीमार पड़ गईं. उन्हें मलेर‍िया हो गया है. बीमारी में कृति कैसी नजर आ रही हैं ये उन्होंने खुद इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. 

Advertisement

एक्ट्रेस ने फोटो साझा करते हुए लिखा- 'ये मेरा मलेर‍िया वाला फेस है. ये बस मुलाकात करने आया है, यहां रहने वाला नहीं है क्योंकि मुझे काम पर वापस जाना है. जो मेरी चिंता कर रहे हैं उन्हें बता दूं कि आज मैं बेहतर महसूस कर रही हूं और कल इससे भी बेहतर होने की उम्मीद करती हूं'. 

कृति‍ खरबंदा इंस्टा स्टोरी

फैंस से मीम्स शेयर करने का क‍िया आग्रह 

'मुझे समय समय पर थोड़ा अजीब लग रहा है, पर वो ठीक है, इस साल ने मुझे सब्र रखना और खुद से प्यार करना सीखा दिया है. आप लोगों को अपडेटेड रखूंगी. आपके प्यार के लिए शुक्र‍िया'. इसी के साथ कृति ने मीम बनाने का अनुरोध भी किया है. वे आगे लिखती हैं- 'प्लीज मीम्स शेयर करें, फनी वाले, मैं बोर हो गई हूं और बस आराम कर रही हूं, और अभी मेरे पास कुछ करने को नहीं है'. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

वहीं कृति खरबंदा का अगला प्रोजेक्ट '14 फेरे' है. इसमें वे विक्रांत मैसी के अपोजिट काम कर रही हैं. फिल्म की शूट‍िंग अभी एक्ट्रेस की हेल्थ की वजह से रुकी हुई है. उनके ठीक होने पर जल्द ही फिल्म की शूट‍िंग शुरू हो जाएगी.   


 

Advertisement
Advertisement