बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की कुछ समय पहले फिल्म 'मिमी' रिलीज हुई थी. इस समय एक्ट्रेस अपनी इसी फिल्म की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. इस फिल्म में कृति ने सेरोगेट मदर की भूमिका निभाई थी. क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों से ही कृति को एक्टिंग और काम के लिए सराहना मिल रही है. हाल ही में कृति ने इसी तरह के और रोल्स करने की इच्छा जाहिर करते हुए एक इंटरव्यू में कहा कि वह एक नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं. उनके लिए यह पूरी तरह से एक अलग दुनिया थी, लेकिन उन्होंने खुद की पहचान बनाई है.
कृति ने कही यह बात
कृति कहती हैं कि जब आप हार्ड वर्क करते हैं और किरदार को पैशन के साथ निभाते हैं तो लोग आपकी सराहना करने लगते हैं. लोग आपका काम पहचानने लगते हैं. बतौर एक्टर आप और अच्छा काम करने की इच्छा रखते हैं. आपको चाह होती है उसी तरह के किरदार मिलने की, जिन्हें लोगों ने पसंद किया है.
कृति कहती हैं कि मैं इंडस्ट्री में नई थी. मैं एक आउटसाइडर रही. मेरा कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था. मेरे लिए यह दुनिया पूरी तरह से अलग थी. मेरे माता-पिता आम लोग हैं जो मिडिल क्लास से ताल्लुक रखते हैं. वह मेरे फिल्मी करियर को लेकर काफी चिंतित थे. उनका कहना था कि पहले इंजीनियरिंग करो, डिग्री लो इसके बाद जो करना है करना. मैंने डिग्री ली, क्योंकि मैं मानसिक रूप से संतुष्ट थी. मैं करियर को लेकर पैशनेट थी. मैं डेस्पीरेट नहीं थी. दोनों में बहुत ही पतली लाइन का फर्क है.
कृति सेनन के लिए मोटा होना नहीं आसान, खाए छोले-भटूरे, बंद किया जिम, फिर बढ़ा वजन
कृति ने आगे कहा कि मेरे पैरेंट्स ने मुझे अपने सपने को फॉलो करने के लिए कहा. मैं जो करना चाहती हूं, वही करूं, जिससे बाद में कोई पछतावा न रहे. पैरेंट्स ने मुझे GMAT का एग्जाम देने के लिए कहा, क्योंकि उसके नंबर पांच साल तक वैलिड रहते थे जो अब नहीं रहते. उनका कहना था कि अगर तुम्हें फिल्म नहीं मिली और अगर मिली वह नहीं चली तो तुम्हारे पास लाइफ में कुछ करने के लिए बैकअप में होगा. इस समय कृति सेनन इंडस्ट्री में काफी सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं. इनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वह काम कर रही हैं.