Bachchhan Paandey: एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म 'बच्चन पांडे' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल न कर सकी. कारण रही फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स'. इस फिल्म के आगे अक्षय कुमार का चार्म भी बड़े पर्दे पर फीका पड़ता नजर आया. कृति सेनन और अक्षय कुमार की फिल्म 50 करोड़ भी नहीं कमा सकी. एक हफ्ते में 46 करोड़ की कमाई कर थम गई. फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और अरशद वारसी भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे.
फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर 15 अप्रैल को रिलीज हुई. अक्षय कुमार ने अपने एक स्टेटमेंट में इसके बारे में कहा कि बच्चन पांडे एक एंटरटेनिंग फिल्म है. मैं इस फिल्म के ओटीटी पर आने को लेकर एक्साइटेड हूं, उन दर्शकों के लिए, जिन्होंने थिएटर्स में न जाकर इसके एंटरटेनमेंट कोशंट को मिस किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के प्रमोशन्स के दौरान कृति सेनन ने कहा था कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टर्स और एक्ट्रेसेस की फीस के बीच भारी-भरकम गैप रहता है.
कृति ने कही थी यह बात
दिल्ली में फिल्म के प्रमोशन्स के लिए आए एक्टर्स से पूछा गया कि फिल्म का सबसे अच्छा मोमेंट कौन सा रहा जो उनके दिल के करीब है. इसपर अक्षय कुमार ने मजाक करते हुए कहा था कि फिल्म के खत्म होने के बाद हमारा रिवॉर्डिंग मोमेंट था, जब इन्हें अपना फीस का चेक मिला और मुझे मेरा. इसपर कृति ने कहा कि आपका चेक का अमाउंट मेरे चेक के अमाउंट से बहुत बड़ा था.
तंबाकू ब्रांड का एड करने पर Akshay Kumar ने मांगी माफी, फीस को लेकर कही बड़ी बात
अक्षय कुमार ने इस दौरान एक्टर्स से होने वाली तुलना और महसूस होने वाली इनसिक्योरिटीज के बारे में भी बात की थी. अक्षय कुमार का कहना था कि जब मैं एक न्यूकमर बनकर इंडस्ट्री में आया था तो हमारे लिए तो संजय दत्त के साथ काम करना बहुत बड़ी बात हो जाती थी. तो कभी समझ ही नहीं आया. मुझे तो यह भी कभी समझ नहीं आया जब आजकल लोग बोलते हैं कि यह नंबर 1 है. या यह नंबर 2 है, हमें लगता है कि हम महालक्ष्मी के घोड़े थोड़ी न हैं जो नंबर में बांटे जा रहे हैं.