scorecardresearch
 

सुशांत केस: कृति ने इशारों में जताई नाराजगी, कहा- अब ये तुम्हारे बारे में नहीं रहा

पिछले तीन महीनों से सुशांत केस की गुत्थी सुलझाने में जो नए-नए मोड़ सामने आ रहे हैं उस पर कृति ने रिएक्ट किया है. कृति ने लिखा - 'वे आपके लिए लड़ते हैं, उसके बाद वे एक-दूसरे से लड़ते हैं, एक ना रुकने वाली उथल-पुथल, और अब ये तुम्हारे बारे में नहीं रह गया है'.

Advertisement
X
कृति सेनन-सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)
कृति सेनन-सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड को गहरा झटका लगा था. सुशांत की को-स्टार कृति सेनन ने भी एक्टर की मौत पर शोक जताते हुए इसे बड़ा नुकसान बताया था. पिछले तीन महीनों से केस की गुत्थी सुलझाने में जो नए-नए मोड़ सामने आ रहे हैं उस पर कृति ने रिएक्ट किया है. कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट साझा किया है.

Advertisement

कृति ने लिखा- 'वे आपके लिए लड़ते हैं, उसके बाद वे एक-दूसरे से लड़ते हैं, एक ना रुकने वाली उथल-पुथल, और अब ये तुम्हारे बारे में नहीं रह गया है यह अब उनके बारे में हो गया है. शायद हमेशा से यही था...' कृति का यह पोस्ट कहीं ना कहीं यही इशारा कर रहा है कि सुशांत की मौत के दोष‍ियों को ढूंढने की कार्रवाई अब कुछ और ही जा पहुंची है. लोगों ने इस मुद्दे पर आवाज उठाई थी और अब धीरे-धीरे वे अपने मुद्दे को लेकर चर्चा में हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

दस दिन पहले भी कृति सेनन ने ऐसा ही एक पोस्ट साझा किया था. उन्होंने बताया था क‍ि यह कोई सीक्रेट पोस्ट नहीं है...यह किसी के सपोर्ट में या किसी के विरोध में भी नहीं है. कभी-कभी चीजें आसान होती हैं. उनके पोस्ट में लिखा था- 'आप कभी हर किसी को खुश नहीं रख सकते. तो इसल‍िए कोश‍िश भी ना करें. जब तक आप सच जानते हैं...जब तक आपका दिल आपके दिमाग के साथ तालमेल में है...जब तक आप जिस इंसान की तरह हैं वैसे ही उठते हैं उससे प्यार करते रहते हैं...जब आप आईने में दिख रहे इंसान को समझते हैं...आप किसी भी तूफान में शांति को महसूस कर सकते हैं.' 

Advertisement

गुरुवार को सुशांत के कुछ हैंडरिटन नोट्स सामने आए जिसमें कृति का नाम भी था. सुशांत ने इन नोट्स में लिखा था कि वे कृति के साथ अध‍िक समय बिताना चाहते हैं. कृति और सुशांत ने फिल्म राब्ता में साथ काम किया था. दोनों के अफेयर की चर्चा भी थी. हालांकि इसपर दोनों एक्टर्स ने कभी कोई रिएक्शन नहीं दिया था. 

 

Advertisement
Advertisement