scorecardresearch
 

जब फिल्म का प्रमोशन करते हुए वैनिटी में रोने लगी थीं कृति सेनन, बोलीं- बस अब नहीं बची ताकत

कृति सेनन ने हाल ही में फिल्म प्रमोशन को लेकर आपबीती सुनाई. उन्होंने बताया कि वो अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान लगातार एक शहर से दूसरे शहर जा रही थीं जिसकी वजह से वो काफी थक गई थीं. वो इतनी थक गई थीं कि एक दिन उन्होंने फिल्म प्रमोट करने से इनकार कर दिया.

Advertisement
X
कृति सेनन
कृति सेनन

बॉलीवुड में फिल्मों की रिलीज जब नजदीक आती है तब एक्टर्स के ऊपर उसे प्रमोट करने का दबाव बढ़ जाता है. एक्टर्स अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए दिन-रात लगे रहते हैं. ये काम आसान नहीं होता है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी अपनी फिल्मों को प्रमोट करते समय होने वाली परेशानियों के बारे में बताया. 

Advertisement

हाल ही में कृति एक पॉडकास्ट में पहुंची जहां उन्होंने अपनी चमकती-जगमगाती हुई सुपरस्टार वाली लाइफ के बारे में कई ऐसे राज खोले जो चौंका देने वाले हैं.  

कृति ने सुनाई फिल्म प्रमोशन के दौरान की कहानी

कृति ने अपनी फिल्म 'भेड़िया' के प्रमोशन के दौरान हुई खराब हालत का ज‍िक्र किया. उन्होंने कहा कि वो अपनी फिल्म को प्रमोट कर रही थीं जिसके लिए वो एक के बाद एक शहर, रियलिटी शो और कॉलेज में जा रही थीं. उन्होंने इसके लिए एक चार्टर प्लेन भी बुक किया जिसमें वो एक शहर से दूसरे शहर लगातार जा-जाकर फिल्म को प्रमोट कर रहे थे. वो रात को सोते थे और फिर अगले दिन दोबारा एक और नए शहर में जाते थे. 

उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने इस दौरान कई सारे इंटरव्यू दिए जिसमें उनसे हर बार वही सवाल पूछे गए जिसके जवाब वो पहले दे चुकी थीं. उन्होंने कहा 'काश मैं एक टेप रिकॉर्डर अपने साथ लेकर घूमती और कह सकती कि पहले सवाल के ल‍िए एक दबाएं, दूसरे के ल‍िए दो दबाएं,'

Advertisement

इस थकान भरे हाल में आखिर के दिनों में एक रियलिटी शो में मुझे जाना था. अपनी वैनिटी वैन में बैठी तैयार हो रही थीं. उस वक्त मुझे थकान का ऐसा एहसास हुआ कि मैं रोने लगीं और कहने लगी कि मैं बहुत थक गई हूं और मैं ये नहीं करना चाहती, मेरे अंदर इतनी ताकत नहीं बची है.

'फोटोशूट कराना नहीं है पसंद'

कृति ने आगे ये भी बताया कि उन्हें कुछ चीजे हैं जो करनी बिलकुल पसंद नहीं है लेकिन मजबूरी की वजह से करना पड़ता है. इसमें  फोटोशूट कराना वो पहला काम है, जो डिजाइनर के कारण कराना पड़ता है. अगर वो ऐसा नहीं करती तो वो ड्रेस उन्हें खरीदनी पड़ती है. एक बार कृति ने थककर मना भी कर दिया था, वो ड्रेस खरीदने में मोटी रकम भी खर्च की. कृत‍ि ने इसी बातचीत में पुराने अवॉर्ड शो का ज‍िक्र किया जब एक्ट्रेस खुद से तैयार होकर जाती थीं. अपने कपड़े, अपने स्टाइल में सिम्पल लुक. कई बार तो डेनिम पहनकर अवॉर्ड ल‍िए. एक्ट्रेस ने कहा कि मैं दिल से चाहती हूं काश ये चीज बदल सके. हम कई बार एक्ट‍िंंग से ज्यादा ये सारे काम करने में ब‍िजी हो जाते हैं.  

बता दें कृति का फिल्मी करियर भी काफी शानदार रहा है. उन्होंने पिछले 10 साल में कई ह‍िट फ‍िल्में दी हैं.  लोग उनके काम को बेहद पसंद करते हैं और शायद यही वजह है कि वो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. कृति अब एक्ट्रेस के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी बन गई हैं. उनकी हाल ही में आई नेटफ्लिक्स पर फिल्म 'दो पत्ती' को लोगों से काफी प्यार भी मिला था.

Live TV

Advertisement
Advertisement