बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक साल पूरा होने वाला है. पिछले एक साल में कई एजेंसियां उनकी मौत के सिलसिले में जांच कर रही हैं. काफी कम समय के अपने बॉलीवुड के करियर में सुशांत ने कई हिट फिल्में दी थीं. 'सोनचिरैया', 'एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' जैसी फिल्मों को दर्शकों ने खूब सारा प्यार दिया था. हालांकि, पिछले साल 14 जून को उनकी मौत हो गई थी. शुरुआत में इसे आत्महत्या का मामला करार दिया गया, जबकि बाद में हत्या के एंगल से भी जांच शुरू की गई.
सुशांत की पहली पुण्यतिथि आने के पहले, बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने दिवंगत एक्टर को याद किया है. उन्होंने 'राब्ता' फिल्म के बीटीएस वीडियो को शेयर किया है. यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी, जिसमें कृति और सुशांत दोनों साथ नजर आए थे. बड़े पर्दे पर ज्यादा कमाल नहीं करने के बावजूद भी फिल्म को पसंद किया गया था. इस फिल्म के बाद सुशांत और कृति के रिलेशनशिप के बारे में चर्चा होनी शुरू हो गई थी.
लिखी यह पोस्ट
एक्ट्रेस द्वारा शेयर किया गया वीडियो फिल्म के सेट का है. एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि किस तरह फिल्म उनके दिल के काफी करीब है. कृति सेनन ने लिखा, ''तन लड़े, तन मुक जाए, रूह जुड़े, जुड़ी रह जाए. मेरा मानना है कि हम लोगों से मिलने के लिए हैं. सुशांत, डीनू और मैडॉकफिल्म्स के साथ मेरा राब्ता होना ही था. फिल्में आती हैं और जाती हैं, लेकिन हर एक फिल्म के पीछे बहुत सारी यादें होती हैं.''
आलिया भट्ट ने साइन की थी सुशांत की राबता मगर इस वजह से नहीं बनी बात
उन्होंने आगे लिखा कि हम जो कनेक्शन्स बनाते हैं और जो समय एक-दूसरे के साथ जीते हैं, वह हमारे अंदर रहता है. बाकियों से कुछ ज्यादा, राब्ता मेरे सबसे अच्छे और सबसे यादगार अनुभवों में से एक थी और यह हमेशा मेरे दिल के बेहद करीब रहेगी. मुझे शायद ही पता था कि यह हमारी पहली और आखिरी होगी.