बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन का कोरोना टेस्ट आखिरकार निगेटिव आया है. कृति ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर देते हुए अपने फैन्स और डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ''मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरा कोविड-19 टेस्ट आखिरकार निगेटिव आया है. बीएमसी के अधिकारियों, माननीय असिस्टेंट कमिश्नर मिस्टर विश्वास मोटे और मेरे डॉक्टर्स का शुक्रिया कि उन्होंने मेरी मदद की और मेरा ध्यान रखा. और आप सभी का भी शुक्रिया कि आपने मुझे ढेरों दुआएं और प्यार दिया.''
बता दें कि कृति सेनन को कुछ दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. कृति, राजकुमार राव संग चंडीगढ़ में एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. हालांकि कोरोना संक्रमित होने के बाद वह मुंबई वापस लौट आई थीं और खुद को क्वारनटीन कर लिया था.
Happy to inform everyone that i have finally tested Negative for COVID-19!
— Kriti Sanon (@kritisanon) December 19, 2020
A big thank you to @mybmc officials, respected Assistant commissioner @mybmcwardKW Mr. Vishwas Mote and my doctor for all the help & assistance.🙏🏻
And thank you all for the warm wishes and the love❤️❤️
कोरोना होने पर चंडीगढ़ से मुंबई लौटी थीं कृति
कृति सेनन ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कन्फर्म किया था. उन्होंने बयान में कहा था कि वह बिल्कुल ठीक हैं और बीएमसी की गाइडलाइन्स के अनुसार क्वारनटीन कर रही हैं. कृति के फैन्स ने उनकी सलामती का दुआ करते हुए उनके पोस्ट पर कमेंट किए थे. इन कमेंट्स और मैसेज के लिए उन्होंने फैन्स को शुक्रिया कहा था. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया था कि कोरोना महामारी अभी गई नहीं है और हम सभी को अपनी सुरक्षा करने की जरूरत है.
अक्षय कुमार संग कर रही हैं काम
कृति सेनन के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह फिल्म मिमी में जल्द नजर आएंगी. इस फिल्म को डायरेक्टर लक्ष्मण उटकर ने बनाया है. कृति संग फिल्म में पंकज त्रिपाठी, मनोज पाहवा, सुप्रिया पाठक और साई ताम्हनकर हैं. मिमी में कृति सेनन एक सरोगेट मां का किरदार निभा रही हैं. दूसरी तरफ कृति सेनन अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे में भी काम कर रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग जनवरी के महीने में जैसलमेर में शुरू होगी.