बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस कृति सेनन जनता में काफी पॉपुलर हैं. उन्हें इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स में से एक माना जाता हा. बॉक्स ऑफिस कामयाबी के साथ-साथ कृति ने अपनी एक्टिंग का हुनर भी पर्दे पर दिखाया है और 'मिमी' के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है.
कृति की नई फिल्म 'क्रू' शुक्रवार को थिएटर्स में पहुंच चुकी है. इस हाईस्ट कॉमेडी में कृति के साथ करीना कपूर और तब्बू जैसी एक्ट्रेसेज भी हैं. फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया गया था और फिल्म को भी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. आज दर्शकों के बीच एक पॉपुलर चेहरा बन चुकीं कृति ने अब बताया है कि करियर की शुरुआत में लोगों को उनका नाम भी याद नहीं होता था.
लोगों को याद नहीं था कृति का नाम
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, कृति ने एक इंटरव्यू में स्टारकिड बनाम आउटसाइडर की डिबेट पर बात करते हुए सुपरस्टार शाहरुख खान का उदाहरण दिया. उन्होंने ए.एन.आई से कहा, 'शाहरुख खान पूरी तरह से आउटसाइडर थे और इनसाइडर-आउटसाइडर डिबेट का बेस्ट एग्जाम्पल हैं. इससे फर्क तो पड़ता है.'
उन्होंने ये भी बताया कि 'हीरोपंती' में टाइगर श्रॉफ के साथ डेब्यू करने के बाद लोग उन्हें उनके नाम से नहीं बल्कि 'टाइगर दीदी' कहकर बुलाते थे. कृति ने कहा कि बहुत लंबे समय तक लोगों को यही याद था कि ये टाइगर श्रॉफ की फिल्म वाली लड़की है. उनका कहना है कि लोगों को आपका चेहरा याद होने और उस चेहरे के साथ जुड़ा नाम याद होने में टाई लगता है.
कृति ने बताया, 'बरेली की बर्फी डायरेक्ट करने वालीं,अश्विनी अय्यर तिवारी के बच्चे मुझे टाइगर दीदी बुलाते थे क्योंकि उन्हें मेरा नाम नहीं पता था. जब आप एक्टिंग बैकग्राउंड से नहीं होते तो लोगों को ये पता चलने में वक्त लगता है कि आप कौन हो. अगर काम करने में लगे रहते हैं तो इनसाइडर जैसा महसूस होने लगता है. लेकिन स्ट्रगल के वो शुरुआती साल और जो मौका आपको चाहिए वो न मिलने की फ्रस्ट्रेशन से आपको गुजरना पड़ता है.'
कृति की लेटेस्ट रिलीज 'क्रू' को क्रिटिक्स से ज्यादातर पॉजिटिव रिव्यू ही मिल रहे हैं. फिल्म की कॉमेडी लोगों को पसंद आ रही है और कृति का काम भी सराहा जा रहा है. जनता की तारीफों के साथ-साथ कृति की फिल्म पहले दिन अच्छी कमाई करने के लिए भी तैयार है.