scorecardresearch
 

KRK का बड़ा फैसला, Attack देखने के बाद फिल्म रिव्यू ना करने का ऐलान, यूजर्स बोले- दफा हो जाओ

फिल्म रिव्यू नहीं करने का ये ऐलान खुद केआरके (KRK) ने किया है. इस शुक्रवार को रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक (Attack) उनकी आखिरी मूवी है जिसका उन्होंने रिव्यू किया है. वैसे आपने केआरके की इस बात को सीरियसली नहीं लिया होगा ना? सोशल मीडिया यूजर्स ने भी नहीं लिया है.

Advertisement
X
केआरके
केआरके
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केआरके का सबसे बड़ा ऐलान
  • केआरके को कैसी लगी फिल्म अटैक?

सिनेमा जगत से एक चौंकाने वाली खबर आई है. जिसे सुन आपकी हंसी छूट जाएगी. आप कहेंगे चौंकाने वाली खबर में हंसी कैसे छूट सकती है? बात कुछ ऐसी है कि मोस्ट कंट्रोवर्सियल क्रिटिक केआरके (कमाल राशिद खान) ने फिल्म रिव्यू करना छोड़ दिया है. 

Advertisement

KRK का ट्वीट चर्चा में, लिया ये फैसला

जी हां, फिल्म रिव्यू क्विट करने का ये ऐलान खुद केआरके (KRK) ने किया है. इस शुक्रवार को रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक (Attack) उनकी आखिरी मूवी है जिसका उन्होंने रिव्यू किया है. वैसे आपने केआरके की इस बात को सीरियसली नहीं लिया होगा ना? सोशल मीडिया यूजर्स ने भी नहीं लिया है. लोगों का कहना है कि केआरके ने ऐसा ऐलान कर अप्रैल भूल बनाया है. लोग केआरके की इस हिस्टोरिकल अनाउंसमेंट पर मजे ले रहे हैं. केआरके ने ट्वीट कर लिखा है- आज मैंने फिल्मों का रिव्यू करना बंद कर दिया है. अटैक का रिव्यू मेरा आखिरी रिव्यू होगा.

Arjun Kapoor ने क्यों सीक्रेट नहीं रखा मलाइका संग रिश्ता? एक्टर की सलाह आपके रिलेशन में आएगी काम
 

Advertisement

लोगों ने लिए केआरके के मजे

केआरके (KRK) के इस ऐलान पर एक यूजर ने फनी कमेंट कर लिखा- जल्दी निकल लो भाई. इतने दिनों से यही बोल रहे हो पर जाते नहीं हो. दूसरे ने लिखा- थैंक्यू , अब दफा हो जाओ. एक यूजर लिखता है- भाई अप्रैल फूल बना रहा है. एक यूजर लिखता है- बहुत अच्छा काम किया.  बहुत पहले छोड़ देनी चाहिए थी. लेकिन कोई नहीं जल्दी समझ गए आप. कई लोगों ने केआरके को झूठा भी बताया है. लोग लिख रहे कि केआरके (KRK) के इस फैसले से किसी को फर्क नहीं पड़ता. लोग खुश हो रहे हैं. तो कोई इसे अप्रैल फूल बता रहा.

पंजाबी खाने की शौकीन Harnaaz Sandhu, इस बीमारी ने बढ़ाया वजन, स्पेशल डाइट से रखती हैं खुद को फिट
 

अब केआरके के इस ऐलान का सच क्या है, क्या उन्होंने रिव्यू करना छोड़ दिया है, ये तो वक्त ही बताएगा. वैसे ये अप्रैल फूल हो सकता है. बात करें केआरके के अटैक रिव्यू की तो, उन्होंने इस फिल्म को वाहियात और घटिया बताया है. सबसे फनी बात ये है कि अटैक को इंटरवल तक देखने के बाद केआरके रोने लगे. उन्होंने घर जाने की जिद पकड़ ली. वैसे केआरके भी कमाल हैं, पब्लिसिटी में बने रहने के लिए कुछ भी एंटीक चीजें करते हैं. 

Advertisement

आपको क्या लगता है क्या केआरके ने सच में रिव्यू करना छोड़ दिया, या प्रैंक खेला है?

 

Advertisement
Advertisement