सिनेमा जगत से एक चौंकाने वाली खबर आई है. जिसे सुन आपकी हंसी छूट जाएगी. आप कहेंगे चौंकाने वाली खबर में हंसी कैसे छूट सकती है? बात कुछ ऐसी है कि मोस्ट कंट्रोवर्सियल क्रिटिक केआरके (कमाल राशिद खान) ने फिल्म रिव्यू करना छोड़ दिया है.
KRK का ट्वीट चर्चा में, लिया ये फैसला
जी हां, फिल्म रिव्यू क्विट करने का ये ऐलान खुद केआरके (KRK) ने किया है. इस शुक्रवार को रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक (Attack) उनकी आखिरी मूवी है जिसका उन्होंने रिव्यू किया है. वैसे आपने केआरके की इस बात को सीरियसली नहीं लिया होगा ना? सोशल मीडिया यूजर्स ने भी नहीं लिया है. लोगों का कहना है कि केआरके ने ऐसा ऐलान कर अप्रैल भूल बनाया है. लोग केआरके की इस हिस्टोरिकल अनाउंसमेंट पर मजे ले रहे हैं. केआरके ने ट्वीट कर लिखा है- आज मैंने फिल्मों का रिव्यू करना बंद कर दिया है. अटैक का रिव्यू मेरा आखिरी रिव्यू होगा.
Today I stop reviewing films. #AttackReview is my last review!🙏🏼
— KRK (@kamaalrkhan) April 1, 2022
Arjun Kapoor ने क्यों सीक्रेट नहीं रखा मलाइका संग रिश्ता? एक्टर की सलाह आपके रिलेशन में आएगी काम
लोगों ने लिए केआरके के मजे
केआरके (KRK) के इस ऐलान पर एक यूजर ने फनी कमेंट कर लिखा- जल्दी निकल लो भाई. इतने दिनों से यही बोल रहे हो पर जाते नहीं हो. दूसरे ने लिखा- थैंक्यू , अब दफा हो जाओ. एक यूजर लिखता है- भाई अप्रैल फूल बना रहा है. एक यूजर लिखता है- बहुत अच्छा काम किया. बहुत पहले छोड़ देनी चाहिए थी. लेकिन कोई नहीं जल्दी समझ गए आप. कई लोगों ने केआरके को झूठा भी बताया है. लोग लिख रहे कि केआरके (KRK) के इस फैसले से किसी को फर्क नहीं पड़ता. लोग खुश हो रहे हैं. तो कोई इसे अप्रैल फूल बता रहा.
Jaldi nikal lo bhai. Kitne dino se yahi bol rahe ho par jaate nahi ho.
— Shreyansh (@SortingMybrain2) April 1, 2022
Thank you. Ab dafa hoja
— Maan (@BeingManwa) April 1, 2022
Agr review karega to 10 baap ka
Bhai April fool bana raha hai
— tyler (@JVj1056413) April 1, 2022
Arey ab poori duniya ko pata kaise chalega nayi filmo ke. Bare me 😂
— Parva Nahi (@parva_nahi) April 1, 2022
Deshdrohi ko review karo।
— 🇮🇳 शून्य 🇮🇳 (@0_Shunya_0) April 1, 2022
पंजाबी खाने की शौकीन Harnaaz Sandhu, इस बीमारी ने बढ़ाया वजन, स्पेशल डाइट से रखती हैं खुद को फिट
अब केआरके के इस ऐलान का सच क्या है, क्या उन्होंने रिव्यू करना छोड़ दिया है, ये तो वक्त ही बताएगा. वैसे ये अप्रैल फूल हो सकता है. बात करें केआरके के अटैक रिव्यू की तो, उन्होंने इस फिल्म को वाहियात और घटिया बताया है. सबसे फनी बात ये है कि अटैक को इंटरवल तक देखने के बाद केआरके रोने लगे. उन्होंने घर जाने की जिद पकड़ ली. वैसे केआरके भी कमाल हैं, पब्लिसिटी में बने रहने के लिए कुछ भी एंटीक चीजें करते हैं.
आपको क्या लगता है क्या केआरके ने सच में रिव्यू करना छोड़ दिया, या प्रैंक खेला है?