25 जून 2022 को बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे कर लिये हैं. खुशी के मौके पर किंग खान ने उनके फैंस को एक नहीं, बल्कि दो-दो सरप्राइज दिये. पहला सरप्राइज उन्होंने पठान का पोस्टर शेयर करके दिया और दूसरा बड़ा तोहफा इंस्टा लाइव आकर दिया. एक ही दिन में अपने चहेते स्टार से दो बड़ी खुशियां मिलना हर किसी को निशब्द कर गया. एक तरफ फैंस की नजरें पठान के पोस्टर पर आकर टिक गई थीं. वहीं दूसरी ओर कमाल आर खा ने कुछ बड़ा नोटिस किया.
क्या कॉपी है पठान का पोस्टर?
कंट्रोवर्सियल क्रिटिक KRK (कमाल आर खा) हमेशा ही फिल्मों और एक्टर्स पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया रखते नजर आते हैं. शाहरुख खान ने पठान का पोस्टर रिलीज किया था. ऐसे में KRK को कुछ तो कहना था. पोस्टर देखने के बाद KRK ने ट्वीट करते हुए दावा किया कि पठान का पोस्टर कॉपी किया गया है. ट्वीट में उन्होंने एक तरफ पठान का पोस्टर शेयर किया है. वहीं दूसरी ओर Beast का.
Oh GOD! Copywood will never Sudhro! Poster Bhi Chori Ka. Poster Bhi original Nahi Bana Sakte! pic.twitter.com/7OWt7Ct9Qf
— KRK (@kamaalrkhan) June 25, 2022
याद है 'मैंने पायल है छनकाई' गाने वाली Falguni Pathak, जानें क्यों पहनती हैं पैंट शर्ट?
केआरके ने जो पोस्टर शेयर किये हैं, दोनों ही लगभग एक जैसे लग रहे हैं. पोस्टर शेयर करते हुए KRK लिखते हैं, ओह गॉड! कॉपीवुड कभी नहीं सुधरोगे! पोस्टर भी चोरी का. पोस्टर भी ओरिजिनल नहीं बना सकते! यही नहीं, इसके अलावा केआरके ने मेकर्स पर सवाल उठाते हुए ये भी कहा कि जब डायरेक्टर, प्रोड्यूसर के पास लॉजिक वाला पोस्टर बनाने का दिमाग नहीं है, तो भला वो एक अच्छी मूवी कैसे बना सकते हैं. KRK कहते हैं कि ये सब 90 के दशक में चलता था, लेकिन अब ये काम नहीं करेगा.
Kareena Kapoor ने सैफ-तैमूर संग एन्जॉय किया म्यूजिकल कॉन्सर्ट, फैमिली फोटो में दिखा स्वैग
वैसे KRK का ट्वीट देखने के बाद पोस्टर के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी. पठान सिर्फ हिंदी नहीं, बल्कि तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज होगी. इंस्टा लाइव के दौरान शाहरुख खान ने ये भी बताया था कि उनकी खान की फिल्म में सलमान खान का भी खास रोल है. ये जानने के बाद तो बस फिल्म रिलीज का इंतजार नहीं हो रहा.