scorecardresearch
 

सलमान के बाद शाहरुख खान से लिया KRK ने पंगा, फिल्मों पर किया ये कमेंट

शाहरुख खान को लेकर खबर है कि वह साउथ के जाने माने डायरेक्टर Atlee के साथ काम करने जा रहे हैं. ऐसे में KRK का मानना है कि शाहरुख का यह निर्णय गलत है, क्योंकि Atlee को हिंदी फिल्में देखने वाली जनता के बारे में कुछ पता. इसपर अपनी राय रखने के लिए KRK ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए हैं. 

Advertisement
X
शाहरुख खान और कमाल आर खान
शाहरुख खान और कमाल आर खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • KRK ने की शाहरुख खान की आलोचना
  • साउथ डायरेक्टर Atlee पर उठाए सवाल

खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले और हर बात पर अपनी राय रखने वाले KRK अब दोबारा लौट आ आए हैं. सुपरस्टार सलमान खान और सिंगर मीका सिंह से पंगा के बाद अब KRK शाहरुख खान को करियर एडवाइस देने की कोशिश में हैं. KRK का मानना है कि शाहरुख अपने करियर में सही निर्णय नहीं ले रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने लगातार कई ट्वीट भी किए हैं. 

Advertisement

शाहरुख खान को लेकर खबर है कि वह साउथ के जाने माने डायरेक्टर Atlee के साथ काम करने जा रहे हैं. ऐसे में KRK का मानना है कि शाहरुख का यह निर्णय गलत है, क्योंकि Atlee को हिंदी फिल्में देखने वाली जनता के बारे में कुछ नहीं पता. इसपर अपनी राय रखने के लिए KRK ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए हैं. 

KRK ने की शाहरुख खान की आलोचना

KRK लिखते हैं, 'मुझे समझ नहीं आता कि शाहरुख खान साउथ डायरेक्टर Atlee के साथ फिल्म क्यों कर रहे हैं, जिसे हिंदी फिल्मों के दर्शकों की चॉइस के बारे में कुछ नहीं पता. यही शाहरुख खान की दिक्कत है. वह फिल्मों की कहानी के बजाए मेकर्स पर भरोसा कर रहे हैं. लोग उन्हें पठान जैसी मसाला फिल्म में अपनाएंगे ही नहीं.'

Advertisement

इसके बाद KRK ने एक और ट्वीट किया और लिखा, 'शाहरुख कभी दूसरे स्टार्स की तरह गलती कर रहे हैं. वो भी पर्दे पर 56 साल की उम्र में बूढ़े नहीं दिखना चाहते. वो बस भोलू क्यूट बॉय वाले रोल करना चाहते हैं, जो जनता को पच जाएं. बॉलीवुड एक्टर्स को अपनी फिल्मों में यंग एक्ट्रेस को लेने के लिए यंग बॉय के रोल करने का फोबिया हो गया है.'

KRK के शाहरुख खान पर ट्वीट

तारीफ में कही यह बात

इस आलोचना के बाद अपनी अंतिम ट्वीट के KRK ने पलटी मारते हुए शाहरुख खान की तारीफ की. उन्होंने लिखा, 'शाहरुख खान एक बेहतरीन एक्टर हैं और अभी भी 500 करोड़ के बिजनेस वाली बड़ी हिट दे सकते हैं अगर सही फिल्म करें तो. लेकिन दुख की बात यही है कि वह गलत फिल्में कर रहे हैं. मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं. इसलिए मैं उनकी गलत फिल्म चुनने की बात से दुखी हूं. और वह भी दूसरे एक्टर्स की तरह मुझसे गुस्सा हो जाएंगे जब मैं उनकी फिल्म को खराब रिव्यू दूंगा.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

15 मिनट पहले टूटा है दिल, क्या करूं? रोमांस किंग शाहरुख खान ने बताया इलाज

सलमान खान संग चल रही कानूनी जंग

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब KRK किसी एक्टर की आलोचना कर रहे हैं. उन्होंने इससे पहले सलमान खान से पंगा लिया था, जिसके बाद उनपर मानहानि का मुकदमा हुआ. अभी भी सलमान खान और KRK के बीच कानूनी लड़ाई जारी है. KRK ने सलमान पर बनाए अपने सभी वीडियो को डिलीट भी कर दिया है.

Advertisement

इन प्रोजेक्ट्स में दिखेंगे SRK

शाहरुख खान की बात करें तो खबर है कि वह तमिल डायरेक्टर Atlee के साथ फिल्म करेंगे. कहा यह भी जा रह है कि इस फिल्म में उनके साथ साउथ सुपरस्टार नयनतारा नजर आएंगी. यह नयनतारा का बॉलीवुड डेब्यू होगा. फिलहाल शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान की शूटिंग में व्यस्त हैं. 

 

Advertisement
Advertisement