scorecardresearch
 

नीरज चोपड़ा के बहाने अक्षय कुमार पर KRK का तंज- 'कनाडा में कितना माल पार किया और कैसे किया?'

केआरके के इस ट्वीट पर कई सारे लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. जहां केआरके के फैंस ने उनके ट्वीट को कमाल धमाल बताया. वहीं अक्षय कुमार के फैंस ने केआरके को जमकर खरी खोटी सुनाई. उन्हें केआरके का ये ट्वीट जरा भी पसंद नहीं आया और उन्होंने केआरके को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

Advertisement
X
अक्षय कुमार, केआरके
अक्षय कुमार, केआरके
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केआरके ने उड़ाया अक्षय कुमार का मजाक
  • अक्षय की बायोपिक का फर्स्ट शो देखेंगे केआरके
  • अक्षय ने कहा था नीरज चोपड़ा करें उनकी बायोपिक

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है. नीरज की जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर कई सारे मीम्स और मैसेज वायरल होने लगे थे, जिसमें लिखा था कि खिलाड़ी कुमार को नीरज की बायोपिक में काम करना चाहिए. फैंस की इस डिमांड पर रिएक्ट करते हुए अक्षय ने कहा था कि नीरज गुड लुकिंग हैं. अगर कोई मेरी बायोपिक कर सकता है तो वे नीरज चोपड़ा हैं.

Advertisement

केआरके ने उड़ाया अक्षय कुमार का मजाक

अब केआरके ने अक्षय कुमार की इस बात पर रिएक्ट किया है. केआरके ने ट्वीट कर लिखा- अक्षय कुमार ने कहा- नीरज चोपड़ा को मेरी बायोपिक में मेरा रोल करना चाहिए. अक्की भाई ये अच्छा आइडिया है. कम से कम लोगों को ये पता चलेगा क्यों आपने कनाडियन बनने के लिए भारतीय नेशनलिटी को छोड़ा. और आपने कनाडा में कितना माल पार किया और कैसे किया? मैं आपकी इस बायोपिक का फर्स्ट शो देखूंगा.

जब खुद को शीशे में देखकर डर गई थीं करीना कपूर, लगा 100 किलो के हो गए पैर
 

केआरके के इस ट्वीट पर कई सारे लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. जहां केआरके के फैंस ने उनके ट्वीट को कमाल धमाल बताया. वहीं अक्षय कुमार के फैंस ने केआरके को जमकर खरी खोटी सुनाई. उन्हें केआरके का ये ट्वीट जरा भी पसंद नहीं आया और उन्होंने केआरके को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

Advertisement

जब खुद को शीशे में देखकर डर गई थीं करीना कपूर, लगा 100 किलो के हो गए पैर
 

एक यूजर ने लिखा- कभी तो खुश हो जाओ मेरे भाई. बहुत जहर भरा है तुम्हारे जहन में लोगों के लिए. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- तुम भी तो दुबई भाग गए भारत से. केआरके को खरी खोटी सुनाते हुए यूजर्स ने उन्हीं पर सवाल उठाते हुए उनकी नेशनलिटी पर भी सवाल खड़े कर दिए. पूछा कि आप भी कहां इंडियन हो? ये पहली बार नहीं है जब केआरके ने सेलेब्स पर निशाना साधा हो. अक्सर वे अपने ट्वीट्स के जरिए उनका मजाक उड़ाते या उनपर तंज कसते हुए दिखते हैं.

 

Advertisement
Advertisement