मोस्ट कंट्रोवर्सियल क्रिटिक कमाल राशिद खान यानी केआरके का हर रिव्यू चर्चा में रहता है. उनके रिव्यू पर भरोसा करना या ना करना आपकी मर्जी हो सकती है. लेकिन केआरके के रिव्यू को नजरअंदाज आप नहीं कर पाएंगे. सभी बड़ी बड़ी फिल्मों का रिव्यू करने वाले केआरके ने झुंड और हालिया रिलीज 'द कश्मीर फाइल्स' का रिव्यू नहीं किया है.
KRK ने नहीं देखी झुंड-द कश्मीर फाइल्स
क्रिटिक्स ने इन दोनों फिल्मों की जमकर तारीफ की है. फैंस केआरके की भी राय जानना चाहते थे. मगर आपको ये जानकर ताज्जुब होगा कि केआरके ने राधे श्याम का रिव्यू किया मगर 'द कश्मीर फाइल्स' का नहीं. इसी तरह अमिताभ बच्चन की झुंड को उन्होंने नहीं देखा. अब अपने ट्वीट में केआरके ने इन दोनों फिल्मों को ना देखने की वजह का खुलासा किया है.
Zareen Khan की मां ICU में भर्ती, एक्ट्रेस ने फैंस से की दुआ करने की अपील
Many people are asking me to review film “The Kashmir files”! Let me inform you all that this film is not released in the UAE. So I haven’t watched it. Means I can’t review.
— KRK (@kamaalrkhan) March 12, 2022
द कश्मीर फाइल्स न देखने की बताई वजह
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ना देखने की वजह बताते हुए केआरके ने लिखा- कई लोग मुझे कह रहे कि मैं द कश्मीर फाइल्स का रिव्यू करूं. मैं आप सभी को बता दूं कि ये फिल्म यूएई में रिलीज नहीं हुई है. इसलिए मैंने ये मूवी नहीं देखी है. मतलब मैं इसका रिव्यू नहीं कर सकता हूं.
केआरके के इस ट्वीट के जवाब में एक यूजर ने लिखा- तुम द कश्मीर फाइल्स का रिव्यू इसलिए नहीं कर रहे, क्योंकि तुम करना नहीं चाहते. वरना क्यों तुमने इस फिल्म के ट्रेलर का बाकी मूवीज की तरह रिव्यू नहीं किया?
ब्रेस्ट साइज पर सुने भद्दे कमेंट्स, झेली बॉडी शेमिंग, Sayantani Ghosh का छलका दर्द
Hahaha! Madam I didn’t review #Jhund #Tadap and many more. I don’t review all films. I do review only 25-30 films in a year. While more than 150 films release per year. https://t.co/LBt78Muh4X
— KRK (@kamaalrkhan) March 12, 2022
केआरके ने अपनी यूजर को जवाब देते हुए अपने ट्वीट में लिखा- हाहाहा. मैडम मैंने झुंड, तड़प और बाकी कई फिल्मों का रिव्यू नहीं किया. मैं सभी फिल्मों के रिव्यू नहीं करता. मैं साल में 25-30 फिल्मों के रिव्यू करता हूं. जबकि हर साल 150 से ज्यादा फिल्में रिलीज होती हैं.
अब केआरके की इन फिल्मों को ना देखने की चाहे जो भी वजह रही हो. लेकिन ये दोनों ही फिल्में बेहतरीन हैं. अमिताभ की झुंड और द कश्मीर फाइल्स की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. झुंड में अमिताभ ने जो उम्दा एक्टिंग की है, वो मस्ट वॉच है. वहीं द कश्मीर फाइल्स देख लोगों की आंखें नम हो रही हैं. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं.