scorecardresearch
 

UP Election Results 2022: योगी आदित्यनाथ की जीत पर KRK का यू-टर्न, तोड़ा वादा, भारत न लौटने की कसम को बताया जुमला

शुरुआती नतीजों में यूपी में फिर से बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. ऐतिहासिक जीत के बाद योगी आदित्यनाथ दोबारा से यूपी के सीएम बनने वाले हैं. ऐसे में क्या अब केआरके भारत छोड़ेगे? ये सवाल पूछकर कई लोग ट्विटर पर केआरके के मजे ले रहे हैं. यूजर के एक सवाल पर KRK ने इसका जवाब दिया है.

Advertisement
X
केआरके
केआरके
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अब क्या होगा केआरके का?
  • यूपी में बीजेपी की जीत पर दी बधाई
  • केआरके ने योगी आदित्यनाथ को दी बधाई

केआरके (KRK) का 17  फरवरी 2022 को किया एक ट्वीट तो आपको याद ही होगा. इस ऐतिहासिक ट्वीट में कमाल राशिद खान ने बड़ा वचन लिया था. कहा  था कि यूपी इलेक्शन में योगी आदित्यनाथ की हार नहीं हुई तो इंडिया कभी नहीं लौटेंगे. अब चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद केआरके का ये दांव उल्टा  पड़ता दिख रहा है.

Advertisement

क्या देश छोड़ेंगे KRK? दिया जवाब

शुरुआती नतीजों में यूपी में फिर से बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. ऐतिहासिक जीत के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दोबारा से यूपी के सीएम बनने वाले हैं. ऐसे में क्या अब केआरके भारत छोड़ेगे? ये सवाल पूछकर कई लोग ट्विटर पर केआरके के मजे ले रहे हैं.  ऐसे ही एक यूजर के सवाल पर अब केआरके ने चुप्पी तोड़ी है. सबसे मजेदार बात ये है कि केआरके ने अपने वचन को जुमला बता दिया है. आरजे और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट प्रीतम सिंह ने पूछा- हाहाहा केआरके ये क्या हो गया यूपी में? 

Election Results 2022 result: UP में जीत रहे Yogi Adityanath, बदले KRK के सुर, दी बधाई, ट्रोल्स बोले- कब छोड़ोगे देश?
 

जवाब में केआरके ने लिखा- भाई इन्होंने 15 लाख का जुमला कह दिया, तो मैं भी एक वादे को तो जुमला कह ही सकता हूं. वैसे मैं बाहर ही हूं तो शायद ऐसा कुछ करना नहीं पड़ेगा. केआरके की इस बात का जवाब देते हुए प्रीतम सिंह ने लिखा-  हाहाहाहा आप कमाल हो भाई. ये बात की तो गारंटी है मैं क्या और बाकी क्या अगर आप ट्विटर पर नहीं हो ना तो ट्विटर बोरिंग है. वैसे ये बात तो माननी पड़ेगी कि केआरके के बिना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बोरिंग लगने लगेंगे.

Advertisement

योगी आदित्यनाथ के खिलाफ क्या लिखा था केआरके ने? 
केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा था- आज मैं वचन लेता हूं कि अगर 10 March 2022 को योगी जी @myogiadityanath की हार नहीं हुई, तो फिर मैं India कभी वापस नहीं आऊंगा! जय बजरंग बली. इससे पहले 10 मार्च को चुनावी नतीजों के ऐलान से  पहले केआरके ने योगी आदित्यनाथ पर फिर तंज कसा था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- गुड मॉर्निंग योगी जी. की हाल बा. आज आपका आखिरी दिन है सर, सोचा याद दिला दूं.

कम फीस या और वजह...15 साल बाद Aditya Narayan ने क्यों छोड़ी होस्टिंग?
 

असली मजा तो तब आया जब योगी और बीजेपी ने यूपी में जीत दर्ज की, तब बेचारे केआरके को सीएम योगी को बधाई देनी पड़ी.

 

Advertisement
Advertisement