scorecardresearch
 

KRK ने Gangubai Kathiawadi को Russia-Ukraine War से जोड़ा, बताया कैसी है फिल्म?

कमाल राशिद खान को आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी पसंद नहीं आई है. उन्होंने एक्ट्रेस की एक्टिंग और संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन को बेकार बताया है. केआरके ने इस मूवी को यूक्रेन और रूस की जंग से भी जोड़ा. जानें क्यों?

Advertisement
X
आलिया भट्ट-केआरके
आलिया भट्ट-केआरके
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिनेमाघरों में रिलीज आलिया की फिल्म
  • आलिया की एक्टिंग की हो रही तारीफ

अपने विवादित बयान और रिव्यू की वजह से सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाए रहने वाले केआरके एक बार फिर हाजिर हैं. 25 फरवरी को रिलीज हुई आलिया भट्ट स्टारर गंगूबाई काठियावाड़ी का उन्होंने रिव्यू किया है. हमेशा की तरह केआरके को ये फिल्म भी पसंद नहीं आई है. उन्होंने गंगूबाई काठियावाड़ी को बुरी फिल्म बताया है.

Advertisement

केआरके को पसंद नहीं आई आलिया की फिल्म

वैसे केआरके ने तो कमाल ही कर दिया. फर्स्ट हाफ देखकर उन्होंने आलिया की गंगूबाई को रूस और यूक्रेन की जंग से जोड़ दिया. केआरके ने कहा कि फर्स्ट हाफ देखने के बाद उनका दिमाग हिल गया. सेकंड हाफ देखना रूस और यूक्रेन के जंग जैसा है. लेकिन ये जंग वो लड़ेंगे. वो सिरदर्द की दो टैबलेट खाएंगे और मूवी जरूर देखेंगे. वे बोले- फर्स्ट हाफ टॉर्चर है लेकिन मैं सेकंड हाफ देखूंगा, भले ही मैं पागल हो जाऊं. केआरके ने खुद को देशभक्त क्रिटिक बताया.

Volodymyr Zelenskyy Profile: यूक्रेन के राष्ट्रपति पर पूरी दुनिया की नजर, राजनीति से पहले इन फिल्मों में किया काम, देखें तस्वीरें
 

केआरके को बेकार लगी आलिया की एक्टिंग

इसके बाद जब केआरके ने पूरी फिल्म देखने के बाद फिल्म का रिव्यू किया. केआरके ने फिल्म के म्यूजिक को घटिया बताया. एक्टर शांतनु महेश्वरी की एक्टिंग को बेकार बताया है. उनकी कास्टिंग पर सवाल उठाए हैं. केआरके ने फिल्म की स्क्रिप्ट को जबरदस्ती की खींची कहा है. उनके अनुसार, संजय लीला भंसाली ने बढ़िया काम नहीं किया है.

Advertisement

Lock Upp: Kangana Ranaut के लॉक अप में दंगल करती दिखेंगी बबीता फोगाट, सारा की एंट्री पर सस्पेंस
 

वे कहते हैं- डायरेक्शन बहुत खराब है, संजय कहीं भी अपनी छाप नहीं छोड़ पाए. आलिया की एक्टिंग घटिया है. केआरके को समझ नहीं आया कि भंसाली ने इस फिल्म को किन दर्शकों के लिए बनाया है. केआरके ने फिल्म को 1 स्टार दिया है. ये तो रही केआरके की बात, अब आप बताएं आप आलिया की मूवी को कितने स्टार देंगे?

 

Advertisement
Advertisement