अपने विवादित बयान और रिव्यू की वजह से सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाए रहने वाले केआरके एक बार फिर हाजिर हैं. 25 फरवरी को रिलीज हुई आलिया भट्ट स्टारर गंगूबाई काठियावाड़ी का उन्होंने रिव्यू किया है. हमेशा की तरह केआरके को ये फिल्म भी पसंद नहीं आई है. उन्होंने गंगूबाई काठियावाड़ी को बुरी फिल्म बताया है.
केआरके को पसंद नहीं आई आलिया की फिल्म
वैसे केआरके ने तो कमाल ही कर दिया. फर्स्ट हाफ देखकर उन्होंने आलिया की गंगूबाई को रूस और यूक्रेन की जंग से जोड़ दिया. केआरके ने कहा कि फर्स्ट हाफ देखने के बाद उनका दिमाग हिल गया. सेकंड हाफ देखना रूस और यूक्रेन के जंग जैसा है. लेकिन ये जंग वो लड़ेंगे. वो सिरदर्द की दो टैबलेट खाएंगे और मूवी जरूर देखेंगे. वे बोले- फर्स्ट हाफ टॉर्चर है लेकिन मैं सेकंड हाफ देखूंगा, भले ही मैं पागल हो जाऊं. केआरके ने खुद को देशभक्त क्रिटिक बताया.
My review of first half of #GangubaiKathiawadi. pic.twitter.com/h97d3jk48f
— KRK (@kamaalrkhan) February 24, 2022
Congrts to #AliaBhatt #SanjayLeelaBhansali and Jayantilal Gada for earthshattering opening of #GangubaiKathiawadi. When I said before the release only that it will be a biggest disaster of the year then Producers would have accepted my prediction and release it on #OTT.
— KRK (@kamaalrkhan) February 25, 2022
केआरके को बेकार लगी आलिया की एक्टिंग
इसके बाद जब केआरके ने पूरी फिल्म देखने के बाद फिल्म का रिव्यू किया. केआरके ने फिल्म के म्यूजिक को घटिया बताया. एक्टर शांतनु महेश्वरी की एक्टिंग को बेकार बताया है. उनकी कास्टिंग पर सवाल उठाए हैं. केआरके ने फिल्म की स्क्रिप्ट को जबरदस्ती की खींची कहा है. उनके अनुसार, संजय लीला भंसाली ने बढ़िया काम नहीं किया है.
Lock Upp: Kangana Ranaut के लॉक अप में दंगल करती दिखेंगी बबीता फोगाट, सारा की एंट्री पर सस्पेंस
वे कहते हैं- डायरेक्शन बहुत खराब है, संजय कहीं भी अपनी छाप नहीं छोड़ पाए. आलिया की एक्टिंग घटिया है. केआरके को समझ नहीं आया कि भंसाली ने इस फिल्म को किन दर्शकों के लिए बनाया है. केआरके ने फिल्म को 1 स्टार दिया है. ये तो रही केआरके की बात, अब आप बताएं आप आलिया की मूवी को कितने स्टार देंगे?