scorecardresearch
 

सलमान खान से माफी नहीं मांगेंगे KRK, बोले- मुझे बॉलीवुड के 20 लोगों का सपोर्ट

केआरके ने ट्वीट कर लिखा- 20 से ज्यादा बॉलीवुड के लोगों ने मुझे सपोर्ट करने के लिए फोन किया. उन्होंने कहा कि जो भी मैंने किया है उसे वे लोग नहीं कर पाते. क्योंकि वे सलमान खान से सीधे पंगा लेने को तैयार नहीं हैं.

Advertisement
X

सलमान खान और केआरके का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. सलमान खान ने केआरके के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का केस किया है. अब अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट कर केआरके ने साफ कहा है कि सलमान खान से माफी नहीं मांगेंगे. उन्हें इंडस्ट्री के लोगों का सपोर्ट मिला है.

Advertisement

सलमान से माफी नहीं मांगेंगे केआरके

सलमान खान के वकीलों की टीम पर निशाना साधते हुए केआरके ने बताया कि मीडिया में कई जगह ऐसा बताया जा रहा है कि मैंने सलमान खान से माफी मांगी है. लेकिन ऐसा नहीं है. केआरके कहते हैं- अरे भई मैं माफी क्यों मांगूंगा. जब मैंने कुछ गलत किया ही नहीं है. मैं तो अपना काम ईमानदारी से कर रहा हूं. मुझे मेरे वकील पर पूरा भरोसा है. और वो मेरे लिए केस जीतकर आएंगे. सच्चाई की हमेशा जीत होती है.

सुशांत की बरसी से पहले अली गोनी ने की उनके फैंस की तारीफ, बोले- ये कमाया था उसने
 

केआरके ने ट्वीट कर लिखा- 20 से ज्यादा बॉलीवुड के लोगों ने मुझे सपोर्ट करने के लिए फोन किया. उन्होंने कहा कि जो भी मैंने किया है उसे वे लोग नहीं कर पाते. क्योंकि वे सलमान खान से सीधे पंगा लेने को तैयार नहीं हैं. वे सलमान खान को अपना दुश्मन बनाने से डरते हैं. मैं सभी का धन्यवाद करता हूं.

Advertisement

इंटीमेट सीन्स को लेकर विवादों में रही ये एक्ट्रेस, सीरीज प्रमोशन से किया था मना
 

दूसरे ट्वीट में केआरके ने बताया कि अब उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता मामले का जो भी नतीजा निकले. लेकिन वे उन सभी लोगों के लिए लड़ेंगे. केआरके ने कहा- मैं नहीं चाहता कि बहुत सारे लोग मुझसे निराश हो, मैं उनका भरोसा नहीं तोड़ूंगा. 

सलमान ने इस वजह से केआरके पर क‍िया केस 

सलमान खान की टीम से मानहानि का केस करने पर कहा गया था कि केआरके ने दबंग खान की लगातार छवि को खराब करने की कोशिश की है. केआरके ने सलमान के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और करप्शन जैसे आरोप लगाए थे. ये भी बताया कि केआरके पर राधे का निगेटिव रिव्यू करने पर केस नहीं किया गया. वहीं केआरके का कहना है कि सलमान खान की टीम झूठ बोल रही है कि इस मानहानि केस का राधे का रिव्यू से कोई मतलब नहीं  है.  

 

Advertisement
Advertisement