सलमान खान और केआरके का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. सलमान खान ने केआरके के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का केस किया है. अब अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट कर केआरके ने साफ कहा है कि सलमान खान से माफी नहीं मांगेंगे. उन्हें इंडस्ट्री के लोगों का सपोर्ट मिला है.
सलमान से माफी नहीं मांगेंगे केआरके
सलमान खान के वकीलों की टीम पर निशाना साधते हुए केआरके ने बताया कि मीडिया में कई जगह ऐसा बताया जा रहा है कि मैंने सलमान खान से माफी मांगी है. लेकिन ऐसा नहीं है. केआरके कहते हैं- अरे भई मैं माफी क्यों मांगूंगा. जब मैंने कुछ गलत किया ही नहीं है. मैं तो अपना काम ईमानदारी से कर रहा हूं. मुझे मेरे वकील पर पूरा भरोसा है. और वो मेरे लिए केस जीतकर आएंगे. सच्चाई की हमेशा जीत होती है.
सुशांत की बरसी से पहले अली गोनी ने की उनके फैंस की तारीफ, बोले- ये कमाया था उसने
More than 20 Bollywood people have called me to give me their support. They said, that they were not able to do that whatever I am doing. Because they were not ready to have direct conflict with him. They were scared to make him their enemy.
— KRK (@kamaalrkhan) May 28, 2021
I say- Thank you all so very much!
केआरके ने ट्वीट कर लिखा- 20 से ज्यादा बॉलीवुड के लोगों ने मुझे सपोर्ट करने के लिए फोन किया. उन्होंने कहा कि जो भी मैंने किया है उसे वे लोग नहीं कर पाते. क्योंकि वे सलमान खान से सीधे पंगा लेने को तैयार नहीं हैं. वे सलमान खान को अपना दुश्मन बनाने से डरते हैं. मैं सभी का धन्यवाद करता हूं.
इंटीमेट सीन्स को लेकर विवादों में रही ये एक्ट्रेस, सीरीज प्रमोशन से किया था मना
Now I don’t care, what will be the result. But I will fight for all those people. I can’t allow so many people to get disappointed. I won’t break their trust. https://t.co/S53ohh4vzd
— KRK (@kamaalrkhan) May 28, 2021
दूसरे ट्वीट में केआरके ने बताया कि अब उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता मामले का जो भी नतीजा निकले. लेकिन वे उन सभी लोगों के लिए लड़ेंगे. केआरके ने कहा- मैं नहीं चाहता कि बहुत सारे लोग मुझसे निराश हो, मैं उनका भरोसा नहीं तोड़ूंगा.
सलमान ने इस वजह से केआरके पर किया केस
सलमान खान की टीम से मानहानि का केस करने पर कहा गया था कि केआरके ने दबंग खान की लगातार छवि को खराब करने की कोशिश की है. केआरके ने सलमान के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और करप्शन जैसे आरोप लगाए थे. ये भी बताया कि केआरके पर राधे का निगेटिव रिव्यू करने पर केस नहीं किया गया. वहीं केआरके का कहना है कि सलमान खान की टीम झूठ बोल रही है कि इस मानहानि केस का राधे का रिव्यू से कोई मतलब नहीं है.