खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल राशिद खान उर्फ केआरके की यारी विवादों से पुरानी है. इन दिनों सलमान खान संग पंगा लेने की वजह से केआरके सुर्खियों में बने हुए हैं. सलमान खान से शुरू हुआ ये विवाद अब बड़ा होता जा रहा है. केआरके ने अपने इस मामले में सिंगर मीका सिंह को घसीट उन्हें खरी खोटी सुनाई थी. इसके बाद केआरके ने गोविंदा के नाम ट्वीट लिख उन्हें शुक्रिया कहा और अब उन्होंने एक्टर अर्जुन कपूर को अपना खास दोस्त और असली मर्द बताया है.
अर्जुन कपूर को केआरके ने बताया असली मर्द
केआरके ने मीका सिंह से पंगा लेने के बाद अपने ट्विटर अकाउंट को लॉक कर लिया था. हालांकि वह वापस आ गए हैं और एक के बाद एक एक्टर का नाम अपने मामले में घसीट रहे हैं. गोविंदा के बाद अब केआरके ने ट्वीट कर बताया है कि अर्जुन कपूर ने उनसे काफी देर तक फोन पर बात की और उन्हें अब समझ आया कि अर्जुन ही उनके सच्चे दोस्त हैं. इतना ही नहीं केआरके ने लिखा कि अब वह उनकी फिल्मों को निगेटिव रिव्यू नहीं देंगे.
केआरके ने एक्टर अर्जुन कपूर को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'बहुत बहुत शुक्रिया अर्जुन कपूर भाई, आपकी कॉल और लंबी बातचीत के लिए. मैं अब समझ गया हूं कि बॉलीवुड में सिर्फ आप ही मेरे असली दोस्त हो और सिर्फ आप ही असली मर्द को जो किसी से नहीं डरता. अब मैं कभी आपकी फिल्मों का निगेटिव रिव्यू नहीं करूंगा.'
Thank you so much @arjunk26 Bhai for your call and long discussion. Now I understood that you are only my real friend in Bollywood. And you are only real MARD who is not scared of anyone. Now I will never ever criticise your film.
— KRK (@kamaalrkhan) June 4, 2021
गोविंदा को भी कहा था सपोर्ट का शुक्रिया
अपने इस ट्वीट को लेकर केआरके धड़ल्ले से ट्रोल हो रहे हैं. ट्वीट के कमेंट सेक्शन में यूजर्स केआरके की खूब खिल्ली उड़ा रहे हैं साथ ही अर्जुन कपूर को भी फालतू बता रहे हैं. बता दें कि इससे पहले केआरके ने गोविंदा को सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहते हुए ट्वीट किया था. इस ट्वीट से भड़ककर गोविंदा ने साफ किया था कि उनका केआरके से कोई कनेक्शन या दोस्ती नहीं है. इसके बाद केआरके ने भी कहा था कि उन्होंने किसी और गोविंदा की बात की थी.
नागिन फेम एक्टर पर्ल वी पुरी गिरफ्तार, नाबालिग से रेप का आरोप
सलमान खान संग ऐसे शुरू हुआ था मामला
यह पूरा मामला तब शुरू हुआ था जब सलमान खान के केआरके पर मानहानि का दावा ठोकने की खबर आई. केआरके ने सलमान खान की फिल्म राधे को निगेटिव रिव्यू देते हुए उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाई थी. मुकदमे के बाद केआरके ने कहा कि यह मामला राधे के निगेटिव रिव्यू की वजह से शुरू हुआ है और सलमान ने इसकी वजह से उनपर मानहानि का दावा किया है.
हालांकि बाद में सलमान खान की लीगल टीम ने बयान जारी करते हुए साफ किया था कि यह केस इसलिए किया गया है, क्योंकि केआरके ने सलमान को बदनाम करने के लिए उन्हें भ्रष्ट बताया है. साथ ही उनकी संस्था बीइंग ह्यूमन पर धोखाधड़ी और पैसों की हेरफेर का आरोप लगाया है. सलमान खान का पक्ष लेते हुए मीका सिंह ने कहा था, 'मैं हैरान हूं कि सलमान भाई ने उसके खिलाफ केस करने में इतना वक्त क्यों लगाया. उस जैसे गधे को जितना जल्दी हो सके, सबक सिखाना चाहिए. वह हमेशा व्यक्तिगत टिप्पणी करता है, जो कि गलत है.' हाल ही में मीका सिंह ने केआरके को लेकर दावा किया है कि केआरके ने डर के मारे अपना घर ही बेच दिया है.