लो जी... अक्सर विवादों में रहने वाले कमाल राशिद खान (KRK) ने अपनी जान को खतरा बताया है. हैरानी आपको उस शख्स का नाम सुनने के बाद होगी, जिसने दिल्ली और मुंबई पुलिस को केआरके की सुपारी दी है. केआरके ने एक बार फिर सलमान खान पर अटैक किया है. उन्होंने दबंग खान से अपनी जान को खतरा बताया है.
KRK का सनसनीखेज खुलासा
केआरके ने बूक टू बैक कई सारे ट्वीट्स कर इसका खुलासा किया है. इन ट्वीट्स के मुताबिक, केआरके को किसी शख्स का मैसेज आया जिसने खुद को केंद्रीय मंत्री का PA संजय बताया है. इस शख्स ने केआरके को बहुत बड़ी जानकारी देने की बात की है. शख्स ने कई पेनड्राइव्स में सनसनीखेज रिकॉर्डिंग होने का दावा किया है. लेकिन इन पेनड्राइव्स के लिए केआरके को 10 लाख देने होंगे.
सलमान को लेकर शॉकिंग दावा
शख्स ने ये भी दावा कि उन्होंने शाहरुख खान को उनके बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी से पहले इंफॉर्म कर दिया था. केआरके ने इस शख्स के दावे और उसकी सच्चाई जानने के लिए जांच की मांग की है. शख्स ने केआरके को बताया कि सलमान खान ने उनकी सुपारी ली है. ट्वीट में केआरके ने लिखा- शख्स (PA संजय) ने बताया कि सलमान खान (Salman khan) ने मुंबई और दिल्ली पुलिस को 50 करोड़ में मेरी सुपारी दी है. इसमें कई मंत्री भी शामिल हैं. तो मैं मारा जाऊंगा, जब भी भारत आऊंगा. शख्स ने सलमान खान, मंत्रियों और पुलिस ऑफिसर्स की रिकॉर्डिंग होने का दावा किया है.
He told me that Salman khan has given my Supari to Mumbai and Delhi police for ₹50Cr. He said that Many ministers are also involved. So I will be killed, whenever I will go to India. He claimed to have recordings of Salman khan and many politicians and police officers.
— KRK (@kamaalrkhan) March 24, 2022
केआरके ने दिल्ली और मुंबई पुलिस को कहा कि किसी ने पहले उन्हें मेल किया और मंत्री की PA होने की बात कही. जानकारी के लिए कॉन्टैक्ट करने की बात कही. जब मैंने दिए गए नंबर पर फोन किया. तो उसने दूसरे व्हाट्स एप नंबर से मुझे कॉन्टैक्ट किया. उसका दावा है कि उसके पास मुझे लेकर रिकॉर्डिंग हैं.
Dear @DelhiPolice @MumbaiPolice please note, First Someone did send me mail and claimed to be PA of a minister. He asked me to contact him for information. When I called him On given number, So he did contact me from other WhatsApp number. He claimed to have recording about me.
— KRK (@kamaalrkhan) March 24, 2022
अब केआरके और उस PA की बातों में कितनी सच्चाई है ये तो मालूम नहीं. लेकिन एक बार फिर सलमान खान का नाम लेकर केआरके को कंट्रोवर्सी क्रिएट करने का मौका मिल गया है. वैसे भी सलमान और केआरके का छत्तीस का आंकड़ा है, ये बात किसी से छिपी नहीं है.