scorecardresearch
 

केआरके का बॉलीवुड पर आरोप- सुशांत की तरह मुझे भी 15 सालों से किया जा रहा बुली

केआरके ने अपने एक ट्वीट में लिखा- बॉलीवुड के लोगों ने सुशांत सिंह राजपूत को ऐसे ही बुली किया जैसे वे मुझे बुली करते रहे हैं और मुझे मुंबई से बाहर निकालने के लिए दबाव बनाते रहे हैं. सुशांत भी मुंबई छोड़ना चाहते थे और डर के चलते कहीं और सेटल होना चाहते थे. वो मर चुके हैं लेकिन मैं नहीं मरूंगा. मैं अकेले दम पर बुलीवुड से ये लड़ाई लड़ूंगा.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत और केआरके
सुशांत सिंह राजपूत और केआरके

एक्टर और क्रिटिक कमाल राशिद खान ने दावा किया है कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने हैरेस किया है. उन्होंने कहा कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की तरह ही उन्हें भी बुली किया गया था और सुशांत डर के कारण मुंबई छोड़ना चाहते थे. गौरतलब है कि सुशांत 14 जून को बांद्रा के अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. 

Advertisement

अकेले दम पर बॉलीवुड से लडूंगा: केआरके

केआरके ने अपने एक ट्वीट में दावा किया कि वो अकेले दम पर बॉलीवुड से लड़ेंगे. उन्होंने लिखा- बॉलीवुड के लोगों ने सुशांत सिंह राजपूत को ऐसे ही बुली किया जैसे वे मुझे बुली करते रहे हैं और मुझे मुंबई से बाहर निकालने के लिए दबाव बना रहे हैं. सुशांत भी मुंबई छोड़ना चाहते थे और डर के चलते कहीं और सेटल होना चाहते थे. वो मर चुके हैं लेकिन मैं नहीं मरूंगा. मैं अकेले दम पर बुलीवुड से ये लड़ाई लड़ूंगा.

केआरके ने ये भी आरोप लगाया कि बॉलीवुड के लोग उन्हें पिछले डेढ़ दशक से टारगेट कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर भी आरोप लगाया और लिखा- बॉलीवुड के लोगों ने पुलिस के सहारे पूरी कोशिश की कि मेरा शोषण किया जाए लेकिन पुलिस ने कभी मुझे हैरेस नहीं किया. इसलिए मैं कहता हूं कि मुंबई पुलिस देश की सबसे बेस्ट पुलिस है. लेकिन कांग्रेस सरकार के राज में पहली बार मुझे हैरेस फील हो रहा है. कांग्रेस ने ही मेरी फिल्म देशद्रोही को महाराष्ट्र में बैन किया था. 

केआरके ने अपने एक ट्वीट में कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा- कांग्रेस पार्टी जन्म से मेरी दुश्मन है. कांग्रेस ने हमारी जमीन को छीनकर गरीब दलितों में बांट दिया था और हम लोग होमलेस हो गए थे. कांग्रेस ने मेरी फिल्म देशद्रोही को बैन किया. अब बॉलीवुड के लोग मुझे महाराष्ट्र में कांग्रेस सरकार के कारण हैरेस कर रहे हैं 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement