scorecardresearch
 

2022 में ताश के पत्तों जैसा बिखरा बॉलीवुड, KRK बोले- ब्रह्मास्त्र तो लाशें बिछा देगी

लगातार फ्लॉप होती फिल्मों के नाम एक ट्वीट में लेते हुए केआरके ने बॉलीवुड पर तंज कसा है. केआरके ने ताना मारते हुए अक्षय कुमार, कंगना रनौत, आमिर खान और रणबीर कपूर की फिल्मों के नाम लिये. उन्होंने यह तक कह दिया कि ब्रह्मास्त्र जल्द 'लाशें बिछाने आ जाएगी'. यूजर्स इस ट्वीट की खूब खिल्ली उड़ा रहे हैं.

Advertisement
X
केआरके, रणबीर कपूर
केआरके, रणबीर कपूर

खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल राशिद खान उर्फ केआरके (KRK) बॉलीवुड की फिल्मों को खास पसंद नहीं करते हैं. कमाल ने डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' को देखने के बाद उसका रिव्यू दिया है. उन्होंने फिल्म को पहले ही दिन बहुत बड़ी फ्लॉप बता दिया है. दूसरी तरफ केआरके ने एक और ट्वीट कर कहा है कि रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' जल्द 'लाशें बिछाने आ जाएगी'.

Advertisement

केआरके ने किया ट्वीट

लगातार फ्लॉप होती फिल्मों के नाम एक ट्वीट में लेते हुए केआरके ने बॉलीवुड पर तंज कसा है. उन्होंने कंगना रनौत की 'धाकड़', अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज', रणबीर कपूर की 'शमशेरा' और आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' का जिक्र करते हुए ताना मारा है.

केआरके लिखते हैं, 'बॉलीवुड इस समय रॉक कर रहा है. धाकड़ गई तो ओम आई. ओम गई तो जुगजुग जियो आई. वो गई तो पृथ्वीराज आई. वो गई तो शमशेरा छा गई. वो गई तो एक विलेन रिटर्न्स की आफत, फिर लाल सिंह चड्ढा का महाकाल. लाल सिंह चड्ढा जैसी ही उतरेगी ब्रह्मास्त्र लाशें बिछाने आ जाएगी.' 

यूजर्स ले रहे मजे

केआरके के इस 'कमाल' के ट्वीट में यूजर्स भी हिस्सा ले रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'तुम इसमें रक्षा बंधन का नाम लिखना भूल गए. वो भी धूल चाटेगी.' एक और यूजर ने लिखा, 'लाशें बिछाने आ जाएगी. आमिर बाबा तो पहले से ही समझ गए हैं रिजल्ट. इसलिए ओटीटी को रिलीज से पहले 160 करोड़ में चिपका दी.'

Advertisement

आमिर खान के बहुत से फैंस उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की तरफदारी भी कर रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि केआरके की लिस्ट तो सही है लेकिन आमिर की फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट होगी. वहीं कुछ यूजर्स ने केआरके की खुद की फिल्म 'देशद्रोही' को भी बीच में घसीट लिया है. एक यूजर ने लिखा, 'इस सबसे पहले महा गटर का सुनामी देशद्रोही.'

कमाल आर खान का रिश्ता बॉलीवुड और उसकी फिल्मों के साथ प्यार और नफरत का है. केआरके हर नई बॉलीवुड फिल्मों को देखते हैं और ट्विटर पर उसकी बुराई करने से पीछे नहीं हटते. अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' के साथ-साथ वह वरुण धवन की 'जुगजुग जियो' और अर्जुन कपूर की 'एक विलेन रिटर्न्स' को फ्लॉप बता चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement