scorecardresearch
 

क्या भारती सिंह-सुमोना चक्रवर्ती की होगी कपिल के शो पर वापसी? कृष्णा ने दिया जवाब

क्या भारती सिंह और सुमोना चक्रवर्ती कपिल के शो पर वापस लौटेंगी? इस सवाल का जवाब देते हुए कृष्णा ने हंसते हुए कहा कि ये सवाल तो नेटफ्लिक्स से पूछा जाना चाहिए. कृष्णा ने आगे बताया कि सुनील ग्रोवर की वापसी से शो को कैसे फायदा हुआ है.

Advertisement
X
कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर
कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर

नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का दूसरा सीजन 22 सितंबर से शुरू हो गया है. नए सीजन के पहले एपिसोड में मेहमान बनकर शो पर पहुंचे, फिल्म देवरा के स्टार्स जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान ने खूब माहौल जमाया. शो की सारी चीजों में से लोगों को सुनील ग्रोवर की परफॉरमेंस ने बहुत इम्प्रेस किया, जो मशहूर इंडियन फिल्म डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की पैरोडी करते नजर आए. 

Advertisement

दूसरे सीजन को भी शुरुआत से ही जनता से सॉलिड रिस्पॉन्स मिल रहा है. शुरू से ही जनता के बीच पॉपुलर हो रहे इस शो को कॉमेडी और मेहमानों के साथ मजेदार बातचीत के लिए तो पसंद किया ही जाता है. मगर शो के कलाकारों में से एक कृष्णा अभिषेक का मानना है कि इतने सालों से जो प्यार और बॉन्डिंग बनी है, उसकी वजह से 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का क्रू हिट है. उन्होंने ये भी कहा कि शो में सुनील ग्रोवर की वापसी से भी बहुत फर्क पड़ा है. 

कृष्णा ने कहा कपिल के शो में एक जादू है 
इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में कृष्णा ने कपिल शर्मा के साथ अपने सफ़र को लेकर बात करते हुए कहा, 'अब कपिल के शो की वजह से लोगों को लगता है कि हम साथ काम कर रहे हैं, लेकिन हमारा साथ बहुत पुराना है. 'कॉमेडी सर्कस' के दिनों से हम एक दूसरे को जानते हैं और ये एक प्यारा अनुभव रहा है. इस शो में बहुत सारा जादू है. मुझे कपिल से बहुत प्यार है और हम सब एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. बेहतरीन चीज ये है कि कास्ट में लोग एक दूसरे के टैलेंट की इज्जत करते हैं और शो में यही नजर आता है.' 

Advertisement

क्या भारती सिंह और सुमोना चक्रवर्ती कपिल के शो पर वापस लौटेंगी? इस सवाल का जवाब देते हुए कृष्णा ने हंसते हुए कहा कि ये सवाल तो नेटफ्लिक्स से पूछा जाना चाहिए. कृष्णा ने आगे बताया कि सुनील ग्रोवर की वापसी से शो को कैसे फायदा हुआ है. 

सुनील ग्रोवर की वापसी से हुआ फायदा 
उन्होंने कहा, 'हां, सुनील बहुत टैलेंटेड आदमी है, वो बहुत अलग तरह की कॉमेडी करता है. उनका बहुत सटल अंदाज है. वो कपिल से, मुझसे और कीकू से बहुत अलग हैं. जबसे उन्होंने हमें फिर से जॉइन किया है तबसे बहुत फर्क पड़ा है. उनका अपना एक फेनबेस है जो अब फिर से हमारे साथ है. 

अर्चना पूरन सिंह के साथ अपनी इक्वेशन को लेकर कृष्णा ने बताया कि वो कभी उनके जोक्स से ऑफेंड नहीं होतीं. कृष्णा ने कहा, 'हम ऑफ कैमरा भी जोक्स करते रहते हैं. उन्हें इसकी आदत हो गई है और वो इसे बहुत स्पोर्टी तरीके से लेती हैं. उनके साथ हम 2008 से जुड़े हैं.' 

कृष्णा ने कपिल शर्मा शो पर अपने किरदारों सपना और मोना को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि पहले कपिल के शो पर वो एयर होस्टेस का किरदार निभाते थे, सपना का किरदार उसी से इंस्पायर्ड है. वो लगातार किरदारों को पॉलिश करते रहते हैं. उन्होंने कहा, 'किरदार दो-तीन एपिसोड में ही हिट नहीं हो जाते. हमें उन्हें बार-बार निभाना पड़ता है. हमने इन्हें बार बार पॉलिश किया है.' 

Live TV

Advertisement
Advertisement