scorecardresearch
 

सेक्रेड गेम्स में इंटिमेट सीन देने के बाद रो पड़ी थीं Kubra Sait, नवाज ने कही थी ये बात

अब अपने नए इंटरव्यू में कुब्रा सैत ने सीरीज से जुड़ा चौंकाने वाला किस्सा बताया है. कुब्रा ने इंटरव्यू में बताया है कि वह 'सेक्रेड गेम्स' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ इंटीमेट सीन करने के बाद जमीन पर बैठकर खूब रोई थीं. कुब्रा को रोते हुए देख नवाजुद्दीन ने जो रिएक्शन दिया, उसके बारे में जानकर भी आप हैरान रह जाएंगे.

Advertisement
X
कुब्रा सैत-नवाजुद्दीन सिद्दीकी
कुब्रा सैत-नवाजुद्दीन सिद्दीकी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नवाज संग दिया था कुब्रा ने इंटिमेट सीन
  • शूटिंग के बाद फुट-फूटकर रोई थीं कुब्रा
  • नवाज ने कही थी ये बात

नेटफ्लिक्स की मशहूर वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' अपने समय की नंबर वन सीरीज रही है. इस सीरीज में सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने तो जबरदस्त काम किया ही था, अन्य एक्टर्स ने भी खूब तारीफें बटोरी थीं. 'सेक्रेड गेम्स' से 'कुकू' का किरदार भी काफी फेमस हुआ था. इसे एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने निभाया था. कुब्रा को इस किरदार ने पहचान और सराहना दोनों दिलवाई थी. 

Advertisement

सात बार शूट हुआ था इंटिमेट सीन

अब अपने नए इंटरव्यू में कुब्रा सैत ने सीरीज से जुड़ा चौंकाने वाला किस्सा बताया है. कुब्रा ने इंटरव्यू में बताया है कि वह 'सेक्रेड गेम्स' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ इंटीमेट सीन करने के बाद जमीन पर बैठकर खूब रोई थीं. कुब्रा को रोते हुए देख नवाजुद्दीन ने जो रिएक्शन दिया, उसके बारे में जानकर भी आप हैरान रह जाएंगे.

कुब्रा सैत ने Mashable India को दिए इंटरव्यू में कहा कि इस सीन को 7 बार शूट किया गया था, क्योंकि डायरेक्टर अनुराग कश्यप इस सीन को सात अलग-अलग एंगल से लेना चाहते थे. उन्होंने कहा कि अनुराग ने इस शूट को आसान और शानदार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kubbra Sait (@kubbrasait)

Aryan Khan case: आर्यन को छोड़ने के लिए मांगे गए थे 25 करोड़, NCB के गवाह का एफिडेविट में दावा

Advertisement

सीन के बाद फुट-फूटकर रोईं कुब्रा

कुब्रा सैत कहती हैं, 'मैंने पहला टेक किया, वो आए और बोले कि अब जल्दी से अगला कर लेते हैं. मैंने दूसरा किया तो वो बोले कि अब हम एक और करेंगे. तीसरी बार जब मैंने टेक दिया तो उन्होंने कैमरा नवाज पर फोकस किया. फिर हमने कुछ और किया. और जब सातवीं बार मैंने ये किया... तब तक मैं टूट गई थी. मैं उस प्वाइंट पर जाकर सही में टूट चुकी थी. मैं बहुत इमोशनल भी हो गई थी. इसके बाद वो मेरे पाए और बोले- थैंक्यू, मैं तुमसे बाहर मिलता हूं. तब मुझे समझ आया कि ये सीन खत्म हो गया है.'

कुब्रा ने आगे बताया कि इसे बाद वह रो पड़ी थीं. उन्होंने कहा, 'मैं जमीन पर बैठी रही, रोती रही. मैं बस रो रही थी और रोए जा रही थी. नवाज आकर मुझे बोले- 'मुझे लगता है कि आपको बाहर जाना चाहिए क्योंकि मेरा सीन अभी बचा है.' कुब्रा ने हंसते हुए कहा- 'उनका एंट्री बाकी था.'

Bunty Aur Babli 2: सैफ अली खान-रानी मुखर्जी का First Look आउट, एक्टर ने बढ़ाया वजन

'सेक्रेड गेम्स' के अलावा कुब्रा सैत ने सलमान खान की फिल्म 'रेडी' में काम किया हुआ है. उन्हें सैफ अली खान की फिल्म 'जवानी जानेमन' और कोंकणा सेन शर्मा की 'डॉली किटी और वो चमकते सितारे' में भी देखा गया था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement