ट्रोलिंग हर सेलेब्रिटी की जिंदगी का एक कड़वा सच है. पब्लिक फिगर होना इतना आसान भी नहीं होता है, जितना सेलेब्स की लैविश लाइफस्टाइल देखकर लगता है. खासकर जब कोई एक्ट्रेस पाकिस्तान से ताल्लुक रखती हो. कहने को तो दुनिया बहुत आगे बढ़ चुकी है, लड़के और लड़कियों में फर्क करने वाले लोग कम ही देखने को मिलते हैं. लेकिन पाकिस्तान में आज भी एक्ट्रेसेस को उन भद्दी चीजों को लेकर ट्रोल किया जाता है, जिसे वहां की एक्ट्रेस खुद शर्मनाक बता चुकी हैं.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस कुब्रा खान को उनके बड़े वजन की वजह से ट्रोल किया गया, तो वहीं कुछ समय पहले एक्ट्रेस मेहविश हयात की ब्रा के कलर पर ही पाकिस्तान के लोग बहस करते हुए नजर आए थे. आइए आपको बताते हैं कुछ उन पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्हें भद्दे कारणों की वजह से किया गया ट्रोल.
- कुब्रा खान
पाकिस्तानी एक्ट्रेस कुब्रा खान का वजन बढ़ने पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया. दरअसल, कुब्रा को कैंसर का खतरा था, सर्जरी के बाद उन्हें डायटिंग या एक्सरसाइज करने से मना किया गया था. कैंसर के खतरे का सुनकर भी एक्ट्रेस टेंशन में ज्यादा खाने लगी थीं, जिस वजह से उनका वजह बढ़ गया. लेकिन लोगों ने बिना जाने ही कुब्रा खान को उनके बढ़े वजन को लेकर ट्रोल किया. ट्रोलिंग देखकर एक्ट्रेस ने अपना कॉन्फिडेंस ही खो दिया था. इस बात का खुलासा खुद कुब्रा खान ने एक इंटरव्यू में किया है.
Pak एक्ट्रेस Kubra Khan को लोगों ने किया फैट शेम, कैंसर के खतरे के बाद टूट गया था कॉन्फिडेंस
- आयशा उमर
पाकिस्तानी एक्ट्रेस और यूट्यूबर आयशा उमर को दोस्त की शादी में डांस करने पर ही ट्रोल कर दिया गया. आयशा ने अपनी दोस्त की मेहंदी सेरेमनी में डांस किया था, डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
एक यूजर ने आयशा को ट्रोल करते हुए लिखा था- 'शादी में डांस करने का कितना पैसा लेती हैं?' यूजर के इस कमेंट पर आयशा भड़क गईं. उन्होंने यूजर को करारा जवाब जवाब देते हुए लिखा 'वे किसी भी ऐसी-वैसी शादी में डांस नहीं करती हैं. सिर्फ दोस्तों और परिवार वालों की शादी में करती हैं.'
शादी में नाचने का कितना पैसा लेती हो? ट्रोल करने वाले को PAK एक्ट्रेस Ayesha Omar ने दिया करारा जवाब
- मेहविश हयात
पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात ने स्वतंत्र दिवस के मौक पर हाथ में अपने देश का झंडा लिए अपनी एक फोटो शेयर की थी. फोटो के साथ मेहविश ने देशवासियों के लिए खास मैसेज भी लिखा था. लेकिन हद तब हो गई जब लोगों ने उनके मैसेज पर गौर करने के बजाए उनकी तस्वीर देखकर उनकी ब्रा के रंग पर बहस करनी शुरू कर दी. लोगों ने मेहविश की तस्वीर पर भद्दे कमेंट किए. एक्ट्रेस ने इस हरकत को शर्मनाक बताया था.
- मिनल खान
फैशन वर्ल्ड में जहां दुनिया बहुत आगे निकल गई है, तो वहीं पाकिस्तान में अभी भी एक्ट्रेसेस को वेस्टर्न ड्रेसेस पहनने पर ट्रोल किया जाता है. पाकिस्तान की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस मिनल खान को कोई बार वेस्टर्न ड्रेसेस पहनने पर ट्रोल किया गया है. हालांकि, उनका कहना है कि उन्हें अपनी जिंदगी अपनी मर्जी से जीने का पूरा हक है. इसलिए मिनल वही पहनती हैं, जो उन्हें पसंद होता है.