scorecardresearch
 

कुछ-कुछ होता है फेम एक्टर ने समंंदर किनारे किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज, इस दिन होगी शादी

आजतक से बात करते हुए परजान ने ना सिर्फ ‘फिल्म कुछ-कुछ होता है’ के बारे में बात की बल्कि हमसे अपनी रियल लाइफ लव स्टोरी भी शेयर की. अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए परजान हमें काफी खुश नजर आए. उन्होंने हमसे उस यादगार पल को भी शेयर किया जब उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड डेलना श्रॉफ को शादी के लिए प्रपोज किया था.

Advertisement
X
परजान दस्तूर
परजान दस्तूर

शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ को इसी महीने अक्टूबर में 22 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म में छोटे और प्यारे से सरदार का किरदार निभाने वाले एक्टर परजान दस्तूर अब बड़े हो गए हैं और वो अगले साल फरवरी में शादी करने जा रहे हैं.
 
आजतक से बात करते हुए परजान ने ना सिर्फ ‘फिल्म कुछ-कुछ होता है’ के बारे में बात की बल्कि हमसे अपनी रियल लाइफ लव स्टोरी भी शेयर की. अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए परजान हमें काफी खुश नजर आए. उन्होंने हमसे उस यादगार पल को भी शेयर किया जब उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड डेलना श्रॉफ को शादी के लिए प्रपोज किया था.

Advertisement

कॉलेज में दोस्ती, फिल्मी प्रपोजल

परजान कहते हैं, ''मैं और डेलना दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते थे. लेकिन उस वक्त हमारे बीच दोस्ती के अलावा कोई और रिश्ता नहीं था. फिर अभी तीन साल पहले हम वापस मिले और धीरे-धीरे ये मुलाकातें प्यार में बदलने लगीं. ये बात लॉक डाउन से पहले की है जब मैंने ये निश्चय किया कि मैं डेलना को शादी के लिए प्रपोज करुंगा. हमने अलीबाग घूमने का प्लान बनाया और वहां शाम के वक्त मैंने समुद्र के किनारे घुटनों के बल बैठकर उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया और उनकी चेहरे की खुशी देखकर मेरा दिल दीवाना हो गया.''

शादी के बारे में बात करते हुए परजान ने कहा, ''हमारी शादी इस साल नहीं हो पाएगी क्योंकि आप जानते हैं कि कोरोना के चलते इस साल शादी करना कितना मुश्किल हैं. इसलिए हम दोनों की फैमिली ने मिलकर अगले साल फरवरी में ही शादी करने की सोची हैं. डेट फिलहाल तय नहीं हो पाई है.''

Advertisement

आज भी मिलते हैं शाहरुख-काजोल

इसी महीने अक्टूबर में फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ को 22 साल पूरे हो गए हैं. उस फिल्म को याद करते हुए परजान कहते हैं, ''मैं वाकई खुद को बहुत खुशनसीब मानता हूं कि मुझे इतनी शानदार फिल्म में काम करने का मौका मिला. मैं फिल्म में अंजलि का किरदार निभाने वाली सना सईद के साथ अभी भी संपर्क में हूं. हम दोनों बहुत ही अच्छे दोस्त हैं लेकिन बाकि लोगों से खास तौर पर शाहरुख सर और काजोल मैम से टच में नहीं हूं. हां कभी कभार किसी इवेंट के दौरान उन दोनों से भी मुलाकात हो जाती हैं. मुझे इस बात की खुशी है कि वो दोनों अभी भी जब मिलते हैं तो मेरे लिए उनका प्यार नजर आता है.''

 

Advertisement
Advertisement