scorecardresearch
 

DDLJ में 'तुझे देखा तो' के बाद कुमार सानू को यश चोपड़ा ने फिर क्यों नहीं दिया कोई गाना, नाराज कंपोजर ने खोला राज

फिल्म का म्यूजिक देने वाली संगीतकार जोड़ी में से एक ललित पंडित ने अब 'तुझे देखा तो' के सिंगर कुमार सानू से नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि कुमार सानू ने इस गाने की कामयाबी के लिए कभी भी कम्पोजर्स और राइटर को क्रेडिट ही नहीं दिया.

Advertisement
X
'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में शाहरुख खान, काजोल
'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में शाहरुख खान, काजोल

सुपरस्टार शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने पर्दे पर रोमांस के आईडिया को एक नए अंदाज में पेश किया था. 1995 में आई इस फिल्म ने शाहरुख खान को रोमांस का किंग बना दिया था. 

Advertisement

इंडिया ही नहीं, दुनिया भर में पॉपुलर इस फिल्म का गाना 'तुझे देखा तो', हिंदी के सबसे आइकॉनिक गानों में से एक है. लता मंगेशकर और कुमार सानू का गाया ये गाना आज भी करोड़ों हिंदुस्तानियों के दिलों की धड़कन है. आनंद बख्शी के लिरिक्स और जतिन-ललित की जोड़ी के संगीत ने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' को ऐसे गाने दिए, जो 30 साल बाद आज भी जनता के फेवरेट हैं. 

फिल्म का म्यूजिक देने वाली संगीतकार जोड़ी में से एक ललित पंडित ने अब 'तुझे देखा तो' के सिंगर कुमार सानू से नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि कुमार सानू ने इस गाने की कामयाबी के लिए कभी भी कम्पोजर्स और राइटर को क्रेडिट ही नहीं दिया. ललित ने ये भी बताया कि कुमार सानू ने इस फिल्म के बाद कभी यश राज फिल्म्स के साथ काम नहीं किया, जिसकी वजह ये है कि रिकॉर्डिंग में कुछ दिक्कतें हुई थीं. 

Advertisement

कंपोजर और राइटर का होता है सबसे बड़ा रोल
ललित पंडित ने बॉलीवुड हंगामा से इस गाने के बारे में बात करते हुए कहा, 'कंपोजर्स गाने के कर्ता-धर्ता होते हैं. वो तय करते हैं कि कौन गाना गाएगा. ये कुमार सानू के करियर का बेस्ट गाना था. इसलिए हमें और आनंद बख्शी को क्रेडिट न देना ठीक नहीं था.' 

ललित ने आगे बताया, 'गाने की मेकिंग के दौरान कुछ घटनाएं हुईं जो अच्छी नहीं थीं. DDLJ आखिरी फिल्म थी यश राज बैनर की जिसमें कुमार सानू ने गाना गाया. यश जी (यश चोपड़ा) ने उन्हें फिर कभी नहीं गवाया, कभी कभी गलत बातें हो जाती हैं.' 

ललित पंडित ने 'पंचायत 3' में दिया है म्यूजिक 
हाल ही में रिलीज हो अमेजन प्राइम सीरीज 'पंचायत 3' में भी ललित पंडित ने म्यूजिक कंपोज किया है. उन्होंने बताया कि DDLJ वाली बातों के बाद भी कुमार सानू से उनका रिश्ता ठीक ही रहा. ललित ने कहा, 'हम बस काम करते हुए लड़ते थे. क्लेश तो सभी सिंगर्स के साथ होते थे जब हम गाना बनाते थे. उदित नारायण के साथ भी हुए हैं. उदित बहुत हार्ड वर्किंग हैं और काम करते हुए हमारे झगड़ों के बावजूद, वो कभी हमें क्रेडिट देना नहीं भूले.' 

Advertisement

ललित पंडित और उनके भाई जतिन पंडित ने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के साथ-साथ, 90s के दौर के कुछ बेहद पॉपुलर म्यूजिक एल्बम दिए थे. उन्होंने 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' और 'जो जीता वही सिकंदर' जैसी फिल्मों में म्यूजिक दिया. 2006 में दोनों भाई अलग हो गए और आमिर खान-काजोल स्टारर 'फना', साथ में इनकी आखिरी फिल्म थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement