scorecardresearch
 

संगीतकार श्रवण से उदित नारायण की आखिरी बात, बोले- कुंभ जाने को मना किया था

उदित नारायण ने इस बात का खुलासा किया है कि श्रवण ने उन्हें कुंभ से कॉल भी किया था. उस दौरान उदित के मन में भी ये सवाल उठा था कि वे इस पैनडेमिक के दौरान कुंभ में क्यों गए जबकी पहले से ही उन्हें हेल्थ रिलेटेड इश्यूज थे.

Advertisement
X
श्रवण, उदित नारायण
श्रवण, उदित नारायण

90 के दशक की मशहूर म्यूजिक कंपोजर जोड़ी नदीम-श्रवण के श्रवण अब इस दुनिया में नहीं रहे. श्रवण कुमार राठौड़ का 22 अप्रैल को कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया. इस बात से फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सिंगर के निधन के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि श्रवण कुछ दिन पहले ही कुंभ मेले में गए थे और वहां से आने के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. एक्टर के निधन से उनके करीबी उदित नारायण भी बहुत दुखी हैं. उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि श्रवण ने उन्हें कुंभ से कॉल भी किया था. उस दौरान उदित के मन में भी ये सवाल उठा था कि वे इस पैनडेमिक के दौरान कुंभ में क्यों गए जबकी पहले से ही उन्हें हेल्थ रिलेटेड इश्यूज थे. 

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में उदित नारायण ने कहा कि- श्रवण भाई हाल ही में कुंभ मेला गए थे और वहां से उन्होंने कॉल कर के मुझे बताया था कि वे कुंभ मेले में स्नान करने के लिए आए हैं. पहले तो मैंने भी उनसे कहा कि आप को मुझे भी बताना चाहिए था, मैं भी साथ में चलता. मगर जैसे ही श्रवण भाई ने फोन रखा तो मेरे दिमाग में यही खयाल आया कि इस महामारी में वे वहां क्यों गए हैं? पहले से ही उन्हें स्वास्थ संबंधी समस्याएं थीं. उन्होंने मना करने के बाद भी किसी की नहीं सुनी और वे कुंभ में स्नान करने पहुंच गए. और अब वे हमारे बीच नहीं रहे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.  

 

सुपरहिट थी नदीम-श्रवण की जोड़ी

Advertisement

90 के दशक में नदीम-श्रवण की जोड़ी ने सभी को पिछाड़ दिया था. इन दोनों की जोड़ी ने ना जाने बॉलीवुड को कितने सुपरहिट गाने दिए. आ अब लौट चलें, आशिकी, हम तुम्हारे हैं सनम, राजा हिंदुस्तानी, सड़क, बरसात, दिल का क्या कसूर, नसीब, दिलवाले. परदेस और ये दिल आशिकाना जैसी फिल्में शामिल हैं. मगर गुलशन कुमार डेथ कंट्रोवर्सी के दौरान ये जोड़ी टूट गई. दरअसल गुलशन कुमार की हत्या का शक नदीम पर भी आया था जिसके बाद वो देश छोड़ कर भाग गया और इसी वजह से नदीम-श्रवण की जोड़ी अलग हो गई.

 

Advertisement
Advertisement