scorecardresearch
 

नाना बने Amitabh Bachchan, Naina Bachchan ने बेबी बॉय को दिया जन्म

अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना बच्चन ने बेटे को जन्म दिया है. बिग बी एक बार फिर से नाना बन गए हैं. नैना बच्चन ने रंग दे बसंती फेम एक्टर कुणाल कपूर से शादी की थी. कुणाल कपूर अब पापा बन गए हैं. परिवार के घर में खुशियां आई हैं और बॉलीवुड से भी कपल को बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमिताभ बच्चन फिर से बने नाना
  • कुणाल कपूर बने पापा
  • नैना बच्चन ने दिया लड़के को जन्म

बॉलीवुड एक्टर कुणाल कपूर ने अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ बच्चन की बेटी नैना बच्चन से शादी की है. वहीं अब बच्चन परिवार से एक खुशखबरी सुनने में आ रही है. दरअसल अमिताभ की भतीजी नैना बच्चन ने बेटे को जन्म दिया है. वो मां बन गई हैं. और बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहे कुणाल कपूर पापा बन गए हैं. कुणाल ने खुद सोशल मीडिया के जरिए ये खुशखबरी साझा की है.

Advertisement

कुणला कपूर ने शेयर की गुड न्यूज 

कुणाल कपूर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि- 'ऊं, सभी शुभचिंतकों को हम ये बताते हुए काफी खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि हम बेबी बॉय के पेरेंट्स बन गए हैं. इसके लिए हम भगवान का शुक्रियाअदा करते हैं.' कुणाल द्वारा बस ये पोस्ट शेयर करने की ही देरी थी कि बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया. अंगद बेदी, दृष्टि धामी, सुजैन, कजिन श्वेता बच्चन समेत कई सारे स्टार्स ने कपल को विश किया.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kunal Kapoor (@kunalkkapoor)

कुणाल के खास दोस्त ऋतिक रोशन ने इसपर रिएक्ट किया. उन्होंने ढेर सारे लव इमोजी शेयर करते हुए लिखा- फ्रॉम ऋतिक माचू. कई सारे फैंस भी कुणाल को इस खास मौके पर बधाइयां दे रहे हैं. हार्ट इमोजीस की तो बौछार आ गई है. कुणाल कपूर और नैना बच्चन ने साल 2015 में शादी की थी. अब शादी के करीब 7 साल बाद कपल पैरेंट्स बन गए हैं. कुणाल कपूर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाले एक्टर हैं. मगर अपनी पर्सनल लाइफ को वे लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं.

Advertisement

Rakhi Sawant ने पहले ही कर दी थी Tejasswi Prakash के जीतने की भविष्यवाणी, क्या फिक्स्ड था बिग बॉस?

वेब सीरज एम्पायर में आए थे नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्मों से अलग कुणाल कपूर ओटीटी प्रोजेक्ट्स में खासा एक्टिव नजर आ रहे हैं. वे नेटफ्लिक्स की फिल्म अनकही कहानियां में नजर आए थे. ये मूवी पिछले साल सितंबर में रिलीज हुई थी. डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज एम्पायर का भी वे हिस्सा थे.

Advertisement
Advertisement