scorecardresearch
 

अभय 2 की शूटिंग के लिए घर से दूर रह रहे कुणाल खेमू, महीनेभर में 5 बार हो चुका है कोरोना टेस्ट

वेब सीरीज अभय 2 की शूटिंग और कोरोना के डर के चलते पिछले एक महीने से घर से दूर होटल में रह रहा हूं. 1 महीने में 5 बार करवा चुका हूं कोरोना टेस्ट – कुणाल खेमू

Advertisement
X
कुणाल खेमू
कुणाल खेमू

वेब सीरीज अभय 2 के कुछ एपिसोड पहले रिलीज हो चुके हैं. सीजन 1 की तरह ही सीजन 2 में भी कुणाल खेमु का अहम रोल है. आजतक से बात करते हुए कुणाल खेमू ने बताया कि वे मुंबई में रहते हुए भी अपने घर से दूर रह रहे हैं.

Advertisement

महीनेभर में कुणाल करवा चुके हैं इतने कोरोना टेस्ट

उन्होंने कहा, ‘मेरे पूरे फिल्मी करियर में ऐसा पहली बार हो रहा है कि एक ही शहर में रहते हुए मैं पिछले 40 दिनों से अपने घर नहीं गया हूं, दरअसल मैं शूटिंग के चलते और कोरोना के डर से किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता हूं. हांलाकि हमारे सेट पर पूरी तरह से सावधानियां बरती जा रही हैं लेकिन इन सबके बावजूद मुझे लगता है कि जब तक शूटिंग चालू है मेरा घर से दूर रहना ही बेहतर है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि मैं पिछले 1 महीने में 5 से 6 बार अपना कोरोना टेस्ट करवा चुका हूं और सुकून की बात ये है कि हर बार मेरा टेस्ट नेगेटिव ही आया है.’

अपनी वेब सीरीज अभय 2 के बारे में  बात करते हुए कुणाल खेमू कहते हैं, ‘सीजन 1 में अभय अपनी पर्सनल लाइफ और उनके अतीत को लेकर परेशान रहता था और जो थ्रेट था वो पर्सनल था जबकि इस बार सीजन 2 में चुनौती पर्सनल नहीं बाहरी तौर पर रहेगी.’ 8 एपिसोड की इस वेब सीरीज में फैन्स कुणाल के डांस को जरुर मिस करेंगे. इस बारे में बात करते हुए कुणाल खेमू ने कहा, ‘डांस तो छोड़िया इस बार वेब सीरीज में तो मेरी स्माइल भी आपको नहीं दिखेगी क्योंकि कहानी की डिमांड ही कुछ ऐसी थी. लेकिन हां वेब सीरीज देखकर दर्शकों का मनोरंजन भरपूर होगा, इतना मैं जरूर कह सकता हूं.’

Advertisement

हॉट स्टार को लेकर अपनी नाराजगी पर बात करते हुए कुणाल खेमू ने कहा, ‘मैं हॉट स्टार से किसी बड़ी वजह को लेकर नाराज नहीं था. मेरी नाराजगी बस एक इवेंट को लेकर थी और वो बात अब पुरानी हो चुकी है. लेकिन मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि हमने जो मेहनत की थी वो सफल हुई और मेरी फिल्म लूटकेस इस साल की सबसे हिट कॉमेडी फिल्म बन गई है. अमिताभ बच्चन जी ने मुझे जो प्रशांसा पत्र लिखा था उसके लिए भी मैं उनका आभारी हूं.’

 

Advertisement
Advertisement