'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) में काम कर रहे एक्टर हैरी परमार ने बताया है कि उनके साथ एक फाइट सीक्वेंस शूट करते हुए आमिर खान (Aamir Khan) को फ्रैक्चर हो गया था. हालांकि, ये फ्रैक्चर हेयरलाइन था. फिल्म में हैरी, करीना कपूर के किरदार रूपा की लाइफ में विलेन का किरदार निभा रहे हैं.
एक बातचीत में हैरी परमार (Harry Parmar) फिल्म में आमिर की मेहनत के बारे में और उनके साथ काम करने के बारे में बात की. उन्होंने ये भी बताया कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) के हाथ पर किस करते हुए वो कितने नर्वस थे और कैसे दिल्ली में शूट करने के दौरान एक दिन आमिर अचानक सबको लेकर एक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट पहुंच गए थे.
एक्शन सीन में आमिर हुए चोटिल
हैरी ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए बताया कि आमिर के साथ उनका एक बहुत जोरदार एक्शन सीन था, जिसमें दोनों को चोटें लगी थीं. आमिर को उनपर चार्ज करना था और दोनों को एक बार टेबल पर गिरना था. हैरी ने बताया, 'कैमरा एंगल कुछ इस तरह था कि हम इसके लिए पैडिंग नहीं लगा सकते थे और इसमें हमें 16-17 टेक लगे. आखिरी टेक में टेबल आमिर की छाती पर लगी और उन्हें चोट लग गई. उन्हें रिब्स में हेयरलाइन फ्रैक्चर भी हो गया. मेरी चोट बहुत बड़ी नहीं थी. हम एक्शन सीक्वेंस में ऐसी चीजों से गुजरते रहते हैं, तो होता रहता है.'
अपने किरदार के बारे में हैरी ने बताया, 'जब रूपा, लाल सिंह चड्ढा को छोड़ देती है, तो वो मुंबई आती है और मेरे किरदार से मिलती है. अपने कैरेक्टर के बारे में मैं ज्यदा नहीं बता सकता क्योंकि उससे कहानी पता चल जाएगी लेकिन आप कह सकते हैं कि वो रूपा की लाइफ में विलेन है.
करीना के साथ सीन करने में थे नर्वस
करीना के साथ अपना पहला सीन शूट करते हुए हैरी बहुत नर्वस थे. उन्होंने बताया कि आमिर ने उन्हें मदद की. हैरी ने कहा, 'मुझे एक डरावने तरीके से करीना के हाथ पर किस करना था और मैं नर्वस था कि ये पता नहीं कैसा जाएगा. आमिर सर को मेरा डिसकम्फर्ट दिख गया और वो मुझे साइड ले गए. उन्होए मुझे कहा- ये मत सोचो कि तुम करीना के हाथ पर किस कर रहे हो, दिमाग में रखो कि तुम रूपा के हाथ पर किस कर रहे हो.'
हैरी ने कहा कि इससे उन्हें बहुत आसानी हुई. उन्होंने बताया कि दिल्ली के लोधी रोड पर शूट के दौरान आमिर को सामने एक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट दिख गया और वो कहने लगे कि उन्हें डोसा खाना है. और फिर सब लोग बिना किसी प्लान ब्रेक लेकर आउटिंग पर निकल गए.
'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर, करीना और हैरी के साथ मोना सिंह और नागा चैतन्य भी हैं. डायरेक्टर अद्वैत चंदन की ये फिल्म 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी.