Laal Singh Chaddha Box Office Collection: लाल सिंह चड्ढा को लेकर चले बायकॉट ट्रेंड के बाद भी फैंस और मेकर्स को उम्मीदें थीं कि आमिर खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी. आखिर आमिर खान ने 4 साल बाद एक ग्रैंड फिल्म के साथ सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया, तो फैंस की एक्साइटमेंट और उम्मीदें भी डबल थीं. लेकिन अफसोस जैसा सोचा था, वैसा हो नहीं पाया. लाल सिंह चड्ढा ने रिलीज से पहले ही हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह घुटने टेक दिए.
11वें दिन फिल्म ने कितनी कमाई की?
लाल सिंह चड्ढा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रेंग-रेंगकर आगे बढ़ रही है. पहले वीकेंड तो फिल्म ने फिर भी एवरेज कमाई की थी, लेकिन सेकेंड वीकेंड में आमिर खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई है. दूसरे वीकेंड पर फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है.
फिल्म के 11वें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाल सिंह चड्ढा ने 11वें दिन (21 अगस्त) सिर्फ 1.70 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं, इससे पहले 10वें दिन आमिर की फिल्म ने सिर्फ 1.50 करोड़ रुपये की कमाई की. इसी के साथ फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन करीब 55.89 करोड़ रुपये हो गया है.
बायकॉट ट्रेंड का शिकार हुई लाल सिंह चड्ढा?
लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर बायकॉट ट्रेंड चलना शुरू हो गया और इसका फिल्म की कमाई पर साफ असर पड़ता हुआ नजर आ रहा है, क्योंकि अच्छे रिव्यूज के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई है. दर्शकों ने फिल्म को पूरी तरह से नकार दिया है. कई मॉर्निंग शोज खाली जा रहे हैं, जिसकी वजह से फिल्म के शोज को कैंसिल करना पड़ रहा है. लाल सिंह चड्ढा का इतना बुरा हाल वाकई में निराश करने वाला है.
लाइगर करेगी लाल सिंह चड्ढा का पत्ता साफ?
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है. इसी बीच अब 25 अगस्त को साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. लाइगर को लेकर दर्शकों को बीच काफी क्रेज और बज भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि लाइगर फिल्म की रिलीज के बाद आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा का बॉक्स ऑफिस पर से पत्ता पूरी तरह साफ हो सकता है.
लाल सिंह चड्ढा फिल्म से आमिर खान ने 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर अपना कमबैक किया था. ये फिल्म आमिर खान की ड्रीम प्रोजेक्ट थी. आमिर खान के साथ फिल्म में बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन करीना कपूर खान भी लीड रोल में दिखीं. फिल्म को प्रमोट करने में भी आमिर खान ने कोई कसर नहीं छोड़ी. फिल्म को लेकर माहौल भी काफी बना. ऐसा लगा था कि बायकॉट ट्रेंड के बाद भी आमिर की फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी. लेकिन अफसोस ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और फिल्म 2022 की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्मों में शुमार हो गई.