Laal Singh Chaddha Box Office Collection Day 12: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने रिलीज के दूसरे वीकेंड में ही पूरी तरह से दम तोड़ दिया है. लाल सिंह चड्ढा से अब उम्मीदें न ही रखें तो ज्यादा बेहतर होगा, क्योंकि फिल्म की कमाई में जितनी तेजी से गिरावट आ रही है उसे देखकर लग रहा है कि सिनेमाघरों से फिल्म का जल्द ही सफाया हो सकता है.
कैसी रही फिल्म की कमाई?
लाल सिंह चड्ढा को रिलीज हुए 12 दिन हो गए हैं और फिल्म ने अभी तक 60 करोड़ तक का आंकड़ा पार नहीं किया है. 12वें दिन लाल सिंह चड्ढा की कमाई करोड़ों से नीचे गिरकर लाखों में सिमटकर रह गई है. फिल्म ने 12वें दिन (22 अगस्त) सिर्फ 70 लाख की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म का कलेक्शन अब तक सिर्फ 56.70 करोड़ ही हो पाया है.
12 दिनों में लाल सिंह चड्ढा 60 करोड़ की कमाई भी नहीं कर पाई है. फिल्म की इतनी कम कमाई सिर्फ आमिर और मेकर्स के लिए ही नहीं, बल्कि फैंस के भी शॉकिंग है. लाल सिंह चड्ढा की सोमवार की कमाई ने अब सारी उम्मीदें तोड़ दी हैं.
लोगों ने नहीं सुनी आमिर की रिक्वेस्ट
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेकिन फिल्म के रिलीज से पहले ही ट्विटर पर लाल सिंह चड्ढा का बायकॉट ट्रेंड चलना शुरू हो गया था, जिसका असर फिल्म की कमाई पर साफ पड़ता दिखाई दे रहा है. बायकॉट ट्रेंड को देखते हुए आमिर ने फिल्म के रिलीज के वक्त लोगों से लाल सिंह चड्ढा को देखने की अपील भी की थी, लेकिन आमिर की रिक्वेस्ट का भी लोगों पर कोई असर नहीं हुआ. दर्शक फिल्म देखने थिएटर में जा ही नहीं रहे हैं. कई शोज खाली जाने की वजह से कैंसिल करने पड़ रहे हैं, तो अब आप खुद ही सोच लीजिए फिल्म का कितना बुरा हश्र हुआ है.
लाइगर करेगी लाल सिंह चड्ढा का पत्ता साफ
रिलीज से पहले लाल सिंह चड्ढा को 2022 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म माना जा रहा था, लेकिन रिलीज के चंद दिनों में ही फिल्म इस साल की सबसे बड़ी डिजास्टर बन गई. 12वें दिन की कमाई देखकर तो ये जल्द ही सिनेमाघरों से भी सिमटती हुई नजर आ रही है. 25 अगस्त को विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर थिएटर में रिलीज हो रही है. ऐसे में आने वाले दिनों में लाल सिंह चड्ढा का पत्ता बिल्कुल साफ हो सकता है.
जो लोग थिएटर में जाकर आमिर की फिल्म नहीं देख पाए, वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब लेटेस्ट खबरों ने तो इसपर भी सवाल खड़ा कर दिया है, क्योंकि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल देखकर लाल सिंह चड्ढा को ओटीटी रिलीज के लिए भी खरीदार नहीं मिल रहे हैं. इसी बीच अब बंगाल में फिल्म को बैन करने की मांग हो रही है. ऐसे में अब इस फिल्म से उम्मीदें न ही रखें तो बेहतर होगा.