scorecardresearch
 

Laal Singh Chaddha Box Office Day 15: खत्म हुआ आमिर खान की फिल्म का खेल! 15 दिन में नहीं कमा पाई 60 करोड़

आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' से उम्मीद थी कि हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' पर बनी उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाएगी. लेकिन बायकॉट की मांग के चलते उनका सुंदर सपना बेहद बुरी तरह से टूट गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने अपने 15वें दिन नाम मात्र की कमाई की है. फिल्म फ्लॉप हो गई है.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

बॉलीवुड के लिए 2022 बहुत अच्छा साल नहीं था. इस साल बॉक्स ऑफिस पर अच्छी से अच्छी और बुरी से बुरी फिल्मों ने धूल चाटी है. इसी में 'लाल सिंह चड्ढा' भी शामिल है. आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को रिलीज हुए 15 दिन बीत चुके हैं और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा कलेक्शन अभी तक नहीं किया है. इसी के साथ आमिर का कमबैक फेल हो चुका है.

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर नहीं हो रही कमाई

आमिर खान ने 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ चार साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक किया था. उन्हें उम्मीद थी कि हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' पर बनी उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाएगी. लेकिन बायकॉट की मांग के चलते उनका सुंदर सपना बेहद बुरी तरह से टूट गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने अपने 15वें दिन नाम मात्र की कमाई की है.

'लाल सिंह चड्ढा' ने 24 अगस्त को 55 लाख रुपये का कलेक्शन किया. तो वहीं 25 अगस्त (15वें दिन) को हिंदी वर्जन को 7.52% की ऑक्यूपेंसी मिली थी. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 58.73 करोड़ रुपये बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 'लाल सिंह चड्ढा' का बजट 180 करोड़ है. ऐसे में यह फिल्म फ्लॉप मानी जा रही है.

इसने 15 दिनों में 60 करोड़ भी पूरी तरह नहीं कमाए हैं. जबकि माना जा रहा था कि फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 63 करोड़ रुपये के आसपास रहेगा. इसी के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' ने 2022 में फ्लॉप हुई सबसे खराब परफॉर्म करने वाली फिल्मों में जगह बना ली है. इसे साल की टॉप फ्लॉप फिल्मों में गिना जा रहा है.

Advertisement

2022 बॉलीवुड के लिए रहा है मुश्किल

साल 2022 में बॉलीवुड की फिल्मों का बुरा हाल हुआ है. एक के बाद एक फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ढेर होते देखा गया है. रणबीर कपूर की 'शमशेरा', रणवीर सिंह की 'जयेशभाई जोरदार', अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' और अजय देवगन की 'रनवे 34' भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में नाकाम हुई थीं. 

इसके अलावा 'धाकड़', 'हीरोपंती 2', 'अनेक', 'राष्ट्र कवच ओम', 'रक्षा बंधन', 'जर्सी' और 'दोबारा' भी इस साल फ्लॉप हो चुकी है. जबकि साउथ की फिल्मों ने बॉलीवुड के मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. RRR, 'केजीएफ चैप्टर 2', 'कार्तिकेय 2', 'विक्रांत रोणा' और विक्रम इसमें शामिल हैं.

'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान के साथ-साथ करीना कपूर खान, नागा चैतन्य, मोना सिंह और मानव विज ने काम किया है. फिल्म की रिलीज से पहले इसे बायकॉट करने की मांग उठी थी. ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म के कलेक्शन पर इसका खराब असर पड़ा है. अब लेटेस्ट खबर ये है कि आमिर खान की इस फिल्म की डील नेटफ्लिक्स के साथ हो गई है. हालांकि कम कमाई का असर नेटफ्लिक्स की डील पर भी पड़ा है. 

 

Advertisement
Advertisement