scorecardresearch
 

Boycott Laal Singh Chaddha: 'बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा' के ट्रेंड होने पर किया मोना सिंह ने रिएक्ट, बोलीं- आमिर ने किया क्या है जो...

मोना सिंह को 'लाल सिंह चड्ढा' की मां का किरदार निभाने को लेकर भी काफी खरीखोटी सुनने को मिली है. लोगों का कहना है कि 60 साल के एक्टर की इतनी यंग मां कैसे हो सकती है. दोनों की उम्र में रियल लाइफ में 17 साल का गैप है.

Advertisement
X
मोना सिंह
मोना सिंह

'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक है. फिल्म में आमिर खान, करीना कपूर खान, नागा चैतन्य और मोना सिंह लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ के करीब कमाई की है. वीकेंड पर यह और अच्छा प्रदर्शन करेगी, इसकी उम्मीद जताई जा रही है. फिल्म 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इसे अबतक दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिला है, लेकिन कुछ लोग इसे ऑनलाइन बॉयकॉट करने की भी मांग कर रहे हैं. ट्विटर पर 'बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा' ट्रेंड कर रहा है. और यह फिल्म की रिलीज के बाद से ही नहीं, बल्कि इसकी रिलीज से पहले से ही. हाल ही में इस बॉयकॉट ट्रेंड पर मोना सिंह ने इंडिया टुडे सगं बात की. मोना सिंह ने फिल्म में 'लाल सिंह चड्ढा' की मां गुरप्रीत कौर का रोल अदा किया है. 

Advertisement

मोना ने किया रिएक्ट
इंडिया टुडे संग बातचीत में मोना सिंह ने कहा कि जब मैंने 'लाल सिंह चड्ढा' के बॉयकॉट ट्रेंड को सोशल मीडिया पर देखा तो काफी दुख हुआ. मेरे मन में आया कि आखिर आमिर खान ने ऐसा किया क्या है जो इस तरह से उनके लिए चीजें हो रहीं. वह यह सब कुछ भी डिजर्व नहीं करते हैं. वह एक ऐसे इंसान रहे हैं जो हमें पिछले 30 सालों से एंटरटेन करते आ रहे हैं. मुझे इस बात में कोई शंका नहीं थी कि बॉयकॉटर्स सामने आएंगे, क्योंकि फिल्म हर भारतीय के मुंह पर थी. इससे हर कोई ताल्लुक रख पा रहा था. 

इसके अलावा मोना सिंह को 'लाल सिंह चड्ढा' की मां का किरदार निभाने को लेकर भी काफी खरीखोटी सुनने को मिली है. लोगों का कहना है कि 60 साल के एक्टर की इतनी यंग मां कैसे हो सकती है. दोनों की उम्र में 17 साल का गैप है. इस क्रिटिसिज्म पर बात करते हुए मोना सिंह ने कहा, "मैं आमिर खान की मां का रोल नहीं कर रही हूं, मैं लाल की मां का रोल कर रही हूं. यह फिल्म आमिर खान की बायोपिक फिल्म नहीं है, जहां वह 57 के हैं और मैं 40 की."

Advertisement

आमिर खान ने भी इस बात पर रिएक्ट करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि एक एक्टर का काम किरदार निभाने का होता है. जिस तरह फिल्म में उसके किरदार के दिखने की प्लानिंग होती है, उसे वही लुक दिया जाता है. मोना सिंह एक बेहद ही शानदार आर्टिस्ट हैं. वह अपने काम में बेहतरीन हैं. फिल्म में मोना ने जिस तरह एक मां का रोल अदा किया है, उनकी परफॉर्मेंस में यह रोल चार चांद लगा रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement