scorecardresearch
 

Laal Singh Chaddha को प्रमोट करती दिखीं Ira Khan, बायफ्रेंड संग मुस्कुराते हुए दिया पोज

आमिर खान की लाडली बिटिया आयरा खान पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. आयरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है. लाल सिंह चड्ढा का प्रमोशन करते हुए आयरा ने अपने बायफ्रेंड नुपुर शिखारे संग हैप्पी पिक्चर्स शेयर की हैं.

Advertisement
X
 आयरा खान, नुपुर शिखारे
आयरा खान, नुपुर शिखारे

Ira Khan Promote Laal Singh Chaddha: 11 अगस्त को आमिर खान ( Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है. तमाम विवादों के बीच फिल्म को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. बॉलीवुड परफेक्शनिस्ट की फिल्म ने तीन दिनों में लगभग 28 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.अब वहीं आयरा खान, 'लाल सिंह चड्ढा' को प्रमोट करती हुई देखी गईं. 

Advertisement

आयरा खान की मुस्कुराती हुई फोटो
आमिर खान की लाडली बिटिया आयरा खान पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. आयरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है. अपने पापा की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा'  को प्रमोट करते हुए आयरा ने बायफ्रेंड नुपुर शिखारे संग हैप्पी पिक्चर्स शेयर की हैं. तस्वीरों में आयरा व्हाइट कलर की आउटफिट में नजर आ रही हैं. 

आयरा खान, नुपुर शिखारे

व्हाइट आउटफिट के साथ उन्होंने सिल्वर कलर का नेकपीस पहना हुआ है. वहीं उसके साथ ही मैचिंग का ब्रेसलेट भी डाला है. दूसरी ओर नुपुर ने ब्लू कलर की जींस पर ब्लैक टी-शर्ट पहनी हुई है. स्टाइल को कंप्लीट करने के लिये नुपुर ने ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जींस के साथ नेवी ब्लू कलर का ब्लेजर भी डाला है. दोनों को खुशी-खुशी कैमरे पर पोज करता देख इनके फैंस की खुशी बढ़ गई. 

Advertisement

वहीं अगर बात की जाये नुपुर और आयरा के रिश्ते की, तो दोनों ने पिछले साल ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है.  कुछ दिन पहले ही आयरा ने इंस्टाग्राम पर नुपुर के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थी. जिसमें दोनों ही ब्लैक टी-शर्ट में नजर आ रहे थे. आयरा की हर पार्टी में नुपुर उनके साथ होते हैं. वहीं आमिर का भी आयरा का पूरा सपोर्ट रहता है. शायद यही वजह है कि जब सोशल मीडिया पर 'लाल सिंह चड्ढा' के बॉयकॉट की मांग उठी, तो आयरा ने उसका जमकर प्रमोशन करना शुरू कर दिया. कितनी क्यूट हैं आयरा है ना!

 

Advertisement
Advertisement