scorecardresearch
 

साउथ में Laal Singh Chaddha ने किया Raksha Bandhan से दोगुना ओपनिंग कलेक्शन, ये है वजह

आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' गुरूवार को एक साथ थिएटर्स में रिलीज हुईं. दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर पूरे फिल्म बिजनेस की नजरें लगी हुई थीं. जहां दोनों ही फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन उम्मीद से कम रहा, वहीं साउथ के थिएटर्स में आमिर की फिल्म को 'रक्षा बंधन' से ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
X
लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन
लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन

'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) और 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुईं. दोनों ही फिल्में ऐसी जिनसे जनता और फिल्म बिजनेस दोनों को काफी उम्मीदें थीं. एक के हीरो आमिर खान (Aamir Khan) और एक के अक्षय कुमार (Akshay Kumar). ऐसे में दोनों फिल्मों के क्लैश से सबसे बड़ी उम्मीद ये थी कि इनकी कमाई से हिंदी फिल्मों के लिए इस साल अधिकतर सूने पड़े रहे बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई बरसेगी. 

Advertisement

लेकिन शुक्रवार को दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection) के आंकड़े उम्मीद से कहीं ज्यादा फीके निकले. जहां आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 11.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं अक्षय की 'रक्षा बंधन' का ओपनिंग कलेक्शन 8.20 करोड़ रुपये तक जा के सिमट गया. 

हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इस सुस्ती के बावजूद 'लाल सिंह चड्ढा' को साउथ के मार्किट में 'रक्षा बंधन' से कहीं ज्यादा बेहतर शुरुआत मिली है. 

साउथ में दोनों फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन 

इंडिया टुडे से बात करते हुए फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट रमेश बाला ने बताया कि 'रक्षा बंधन' ने साउथ में सिर्फ 1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. वहीं 'लाल सिंह चड्ढा' का बॉक्स ऑफिस इसके डबल से भी ज्यादा रहा. आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' ने साउथ के मार्किट में 2.5 से 3 करोड़ रुपये की रेंज में कलेक्शन किया है. 

Advertisement

आमिर की बेहतर कमाई का कारण 

दोनों फिल्मों की उम्मीद से कम कमाई के बारे में रमेश बाला ने बताया कि साउथ में वो फिल्में ज्यादा चलती हैं जो नॉर्थ में भी अच्छी हिट हो चुकी होती हैं. ये दोनों फिल्में उत्तर भारत में भी स्ट्रगल कर रही हैं इसलिए साउथ में भी इनका जोरदार बिजनेस करना मुश्किल है.

उन्होंने बताया कि अगर '3 इडियट्स' 'पीके' और 'वॉर' जैसी फिल्में नॉर्थ में अच्छा बिजनेस करती हैं तो वो साउथ में भी अच्छी चलती हैं. ऐसी फिल्मों की ऑडियंस अलग होती है. हिंदी फिल्मों की ऑडियंस ज्यादा कॉस्मोपॉलिटन होती है. दोनों फिल्मों की कम कमाई के पीछे यही कारण है. ऊपर से सूर्या के भाई कार्थी की बड़ी फिल्म 'विरुमन' भी रिलीज हुई है और अच्छा कलेक्शन कर रही है. लेकिन फिर भी अक्षय की तुलना में आमिर की फिल्म का बेहतर बिजनेस होने का एक कारण है.

बाला ने कहा, 'साउथ की मार्किट देखें तो हिंदी फिल्में अधिकतर शहरों में रिलीज होती हैं. उन्हें बहुत बड़ी रिलीज नहीं मिलती है. लेकिन लाल सिंह चड्ढा को बड़ी रिलीज इसलिए मिली है क्योंकि ये तमिल और तेलुगु में डब है.' 

दोनों फिल्मों की दौड़ अब थिएटर्स में धीमे ही सही, शुरू तो हो ही चुकी है. फिल्म इंडस्ट्री और अक्षय-आमिर के फैन्स की नजर अब बस इस बात पर होगी कि आखिर ये दौड़ कितने दिन तक चल पाएगी. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement