scorecardresearch
 

पाकिस्तान को नहीं 'लाल सिंह चड्ढा' से परेशानी, हो रही है रिलीज की तैयारी!

2019 में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद पड़ोसी मुल्क में कोई भी बॉलीवुड मूवी रिलीज नहीं हुई है. पाकिस्तान में सिर्फ हॉलीवुड और रीजनल फिल्में ही चल रही हैं. इस बीच खबर आ रही है कि पाक में आमिर खान की फिल्म रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

Laal Singh Chaddha Releasing In Pakistan: लंबे इंतजार के बाद आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' थिएटर्स में रिलीज हो गई है. आमिर की फिल्म को दुनियाभर के फैंस का बेइंतिहा प्यार मिल रहा है. वहीं अब कहा जा रहा है कि आमिर और करीना कपूर स्टारर फिल्म पाकिस्तान में भी रिलीज हो सकती है.

Advertisement

पाकिस्तान में रिलीज होगी लाल सिंह चड्ढा!
2019 में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद पड़ोसी मुल्क में कोई भी बॉलीवुड मूवी रिलीज नहीं हुई है. पाकिस्तान में सिर्फ हॉलीवुड और रीजनल फिल्में ही चल रही हैं. इस बीच अब कहा जा रहा है कि पड़ोसी मुल्क में आमिर खान की फिल्म रिलीज होने जा रही है. इस खबर ने हर किसी को हैरत में डाल दिया है. 

इस बारे में सिनेपैक्स मीडिया ग्रुप के जनरल मैनेजर साद बेग का कहना है, सूचना मंत्रालय को लाल सिंह चड्डा के लिये एनओसी जमा कर दी गई है. ऐसे में अगर सूचना मंत्रालय फिल्म के लिये NOC देता है, पाकिस्तान में आमिर की फिल्म रिलीज हो सकती है.

वहीं सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन और सिंध बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के प्रतिनिधियों ने पाकिस्तान में किसी भी इंडियन फिल्म की रिलीज से साफ इंकार किया है. जबकि सूचना मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि लाल सिंह चड्डा की रिलीज के लिए एक NOC दी गई है. इसके अलावा सिंध सेंसर बोर्ड के सोर्स बताते हैं कि अभी उन्हें किसी तरह की रिक्वेस्ट नहीं मिली है. एक बार फिल्म को मिनिस्ट्री और CBFC से अप्रूवल मिल जाये. फिर उसे बोर्ड के पास समीक्षा के लिये भेजा जायेगा. 

Advertisement

अगर आमिर की फिल्म को NOC मिल जाती है, तो उसे पाकिस्तान में रिलीज करना आसान हो सकता है. 2019 से पाकिस्तानी थिएटर्स में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगी हुई है. अब देखते हैं कि आमिर खान और करीना कपूर की लाल सिंह चड्ढा दोनों देशों के रिश्तों में कोई बदलाव लाती है या नहीं?
 

 

Advertisement
Advertisement