आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' थिएटर में धूम मचा रही है. इस फिल्म को 11 अगस्त को रक्षाबंधन के खास मौके पर रिलीज किया गया. फिल्म की कहानी लाल सिंह चड्ढा नाम के शख्स पर आधारित है, जिसे काफी रंगीन जिंदगी को जिया और दुनिया को अलग नजरिए से देखा है. इस फिल्म में शाहरुख खान ने कैमियो किया है. शाहरुख को फिल्म में देख उनके फैंस खुशी से पागल हो गए हैं.
फैंस हुए शाहरुख के दीवाने
'लाल सिंह चड्ढा', हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है. एक्टर अतुल कुलकर्णी ने इस फिल्म की कहानी को लिखा है. ओरिजिनल फिल्म में सिंगिंग लेजेंड एल्विस प्रेस्ली को देखा गया था. तो वहीं आमिर खान की फिल्म में शाहरुख खान को छोटे से रोल में देखा गया है. पर्दे पर नजर आने के बाद शाहरुख खान ने दर्शकों के दिल में जगह बना ली है.
कई वीडियो और ट्वीट इस समय वायरल हो रहे हैं. इनमें शाहरुख खान के फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. एक वीडियो में फैंस को थिएटर में शाहरुख के सीन पर शोर मचाते हुए देखा जा सकता है. शाहरुख को देख दर्शक अपनी खुशी और उत्साह कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. कई यूजर्स ने कहा कि फिल्म की सबसे कमाल बात किंग खान का कैमियो ही थी.
Loved #SRK 's Cameo in #LalSinghChaddha ❤️
— Gawd x SRK (@gawd_SRK) August 10, 2022
#SRK cameo in #LaalSinghChaddha #LSC 👌#AamirKhan terms #ShahRukhKhan the "biggest iconic star of India"
— Kaushik LM (@LMKMovieManiac) August 10, 2022
First Rocketry now LSC
— Sanaullah._.srkian (@Lucifer_srk_07) August 10, 2022
Even his Cameos can create such an impact & storm among ppl
One or two cameos are yet to come this yr
These cameos shows how great he is
He can even make few minute scenes so good
Can't wait for his full fledged roles#SRK #KingKhan #ShahRukhKhan
Wow , Too Good 👌👌👌👌
— Iam Genius (@Abhishe92949457) August 11, 2022
Definitely Srk and this posture is something else..
Srk has a charm of different level.#LalSinghChaddha #LalSinghChaddhaReview#SRK https://t.co/3tApqX2Cvm
कैमियो को लेकर आमिर ने कहा था ये
रिलीज से पहले आमिर खान ने एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की थी कि शाहरुख खान उनकी फिल्म में कैमियो कर रहे हैं. आमिर ने कहा था, 'शाहरुख मेरे दोस्त हैं. मैंने उन्हें कहा था कि मुझे अपनी फिल्म में कोई ऐसा चाहिए जो हमारे देश के लिए वो मायने रखता हो, जो एल्विस प्रेस्ली अमेरिका के लिए रखते हैं. मुझे भारत के सबसे बड़े आइकॉनिक स्टार की जरूरत है. इसीलिए मैं आपके पास आया हूं.'
People Going Mad For Shah Rukh Khan's Cameo In Laal Singh Chaddha 🔥 pic.twitter.com/wHHpOnNOnU
— Main Hoon Don 2.0 (@SRKIANS4EVER2) August 11, 2022
17sec #ShahRukhKhan presence with 44sec #SRK filmi career presence in #LalSinghChaddha movie is one of the best Cameo u have ever seen ..Loved it 😍😍#AamirKhan @iamsrk @AKPPL_Official pic.twitter.com/Q7Ap7vIAmW
— Himanshu Raj (@Raj88Himanshu) August 10, 2022
डायरेक्टर अद्वैत चन्दन की बनाई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य ने काम किया है. इस फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शंस, किरण राव और वायकॉम 18 नेटवर्क ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. शाहरुख खान की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'पठान' से बॉलीवुड में कमबैक करेंगे.