scorecardresearch
 

The Kashmir Files: विवेक अग्निहोत्री को क्यों 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के बाद महिलाओं ने दिए पैसे? बोलीं- जो बन पड़े करो

विवेक ने कहा कि जब कई भारतीय लोगों ने पैसे इकट्ठे करके 'फ्री कश्मीर' का पोस्टर सबसे बड़ी साइट 'टाइम्स स्क्वायर' लगवाया था, जिसमें कई हिंदुस्तानी लोग शामिल रहे. हमने इस फिल्म के लिए कुछ नहीं मांगा लोगों से.

Advertisement
X
विवेक अग्निहोत्री, अनुपम खेर
विवेक अग्निहोत्री, अनुपम खेर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विवेक अग्निहोत्री की हो रही हर ओर चर्चा
  • बनाई है 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म
  • बॉक्स ऑफिस पर कर रही ताबड़तोड़ कमाई

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए करीब चार साल पहले रिसर्च की शुरुआत हुई थी. इस दौरान डॉक्टर सुरेंद्र कौल ने पूरी टीम की इसमें मदद की थी. फिल्म में इन्होंने पैसा लगाया. उन व्यक्तियों और उन परिवारों से मिलवाया, जिन्होंने अपने किसी सगे को खोया था. जिस तरह से लोगों ने अपनों को खोया, जिस तरह से उनकी हत्या हुई, इनकी मांओं और बहनों के साथ जो चीजें हुई हैं, छोटे-छोटे मासूम बच्चों ने न जानें क्या कुछ देखा, उनकी हत्या हुई है, ऐसे लोगों से जब टीम मिली तो उस समय 700 से भी ज्यादा कहानियां मिलीं. लंबे इंटरव्यू लेने के बाद यह फिल्म बनाई गई. कश्मीरी पंडितों की क्या मेमोरीज थीं, कैसा बचपन बीता वहां, इससे कहानी की शुरुआत हुई. इसके बाद साल 1990 की कहानी को फिल्म में दिखाया गया. 

Advertisement

विवेक को मिल रही हर ओर सराहना
एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने कहा कि भारत में फिल्म के रिलीज होने से पहले इसे यूएस के 16 शहरों में दिखाया गया, जहां हाउसफुल रहा. इस पर विवेक ने कहा कि इस दौरान 36 ऑर्गेनाइजेशन्स खड़ी हो गईं और उन्होंने कहा कि इस फिल्म को हम दिखाएंगे. जब भारत में 370 एडवोकेशन में आया तो उस समय कई भारतीय लोगों ने पैसे इकट्ठे करके 'फ्री कश्मीर' का पोस्टर सबसे बड़ी साइट 'टाइम्स स्क्वायर' पर लगवाया था, जिसमें कई हिंदुस्तानी लोग शामिल रहे. हमने इस फिल्म के लिए कुछ नहीं मांगा लोगों से. 

जान खतरे में डालकर बनाई 'द कश्मीर फाइल्स', कपिल शर्मा का नाम सुन क्या बोले विवेक?

"इस ऑडियन्स में कुछ लोग बैठे हैं, जिन्होंने विदेश में फिल्म देखकर मेरे हाथ में 11 डॉलर, 21 डॉलर, कुछ ने मेरे हाथ में सेंट्स छोड़ दिए. कहा कि जो इस पैसे से हो सकता हो, वह करो. इस फिल्म के जितने व्यूअर्स थे, उन्होंने पैसे इकट्ठे करके इस 26 जनवरी को 'टाइम्स स्क्वायर' में सबसे बड़ा बिलबोर्ड लगाया. अमेरिका के इतिहास में पहली बार कश्मीर का पूरा नक्शा 'टाइम्स स्क्वायर' में दिखाया गया. अमेरिका में कश्मीर का नक्शा आधा ही दिखाया गया है, किसी ने पूरा आजतक वहां देखा नहीं है." विवेक कहते हैं कि यूएई में फिल्म बैन है तो वहां सभी 250 लोगों को इकट्ठा करके चार्टेड फ्लाइट से यहां लेकर आ रहे हैं. फिल्म दिखाई जाएगी उन्हें और उसी दिन रवाना कर दिया जाएगा. 

Advertisement

सर्द मौसम…दर्द और गम! DOP ने बताया- कैसे और किन हालात में शूट हुई 'द कश्मीर फाइल्स'

यह फिल्म अनुपम के करियर की बेस्ट फिल्म
अनुपम खेर का अबतक का फिल्मी करियर इस फिल्म ने पूरी तरह बदल दिया. अनुपम खेर शायराना अंदाज में कहते हैं कि... मैं अकेले ही तो मजे में था, मुझे आप किस लिए मिल गए. मुझे दर्दे दिल का पता न था, मुझे आप किस लिए मिल गए... इस आजतक के मंच के जरिए हमने आज आंसू बांटे हैं. हमने आज एक-दूसरे को समझा. आज विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी का सबको शुक्रिया अदा करना चाहिए, क्योंकि आज हर जगह इस टॉपिक पर डिबेट हो रही है. आज हमें उन लोगों के कॉमेंट्स पर ध्यान नहीं देना चाहिए जो इस फिल्म को लेकर विवाद पैदा कर रहे हैं. नफरत फैला रहे हैं. यह फिल्म न केवल हिंदुस्तान में बल्कि विदेश तक में इसकी चर्चा हो रही है. यह फिल्म सिर्फ कश्मीरी पीड़ितों की कहानी नहीं रही, यह पीड़ितों की कहानी हो गई है. अबतक मैंने करियर में 522 फिल्में की हैं. मेरी जिंदगी के करियर में ऐसा तो कभी मैंने नहीं देखा कि फिल्म दिखाने के लिए यूएई से इस तरह लोगों को लेकर आया जा रहा हो. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement