ऑस्कर नॉमिनेटेड साल 2001 में आई सुपर हिट फिल्म लगान को रिलीज हुए हो गए है पूरे 20 साल. आजतक से खास बातचीत में आमिर ने सुनाए फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प किस्से और बताया क्या है उनकी फिल्म लगान से जुड़ी सबसे स्पेशल मेमोरी.
लगान जैसी फिल्म सोच कर नहीं बनती बस बन जाती है-
हमारी फिल्म लगान ने 20 साल पूरे कर लिए हैं और आज भी हम उस फिल्म की बात कर रहे हैं. ये हमारे लिए बड़ी बात है. आज भी हमारा लगान 11 नाम का एक व्हाट्सएप ग्रुप बना हुआ है और हम सब उस पर बात करते रहते हैं. साल में एक दिन बिना चूक सब मिलते हैं. मैं कहूंगा कि ऐसी फिल्म बनाई नहीं जा सकती ये खुद ब खुद बनती है और जब हम 20 साल बाद आज उस फिल्म की बात कर रहे हैं. दर्शकों ने लगान को बहुत प्यार दिया. मैं इसके लिए तहे दिल से सबका शुक्रगुजार हूं. बतौर प्रोड्यूसर ये मेरी पहली फिल्म थी इस लिए भी ये फिल्म मेरे लिए बहुत खास है.
चार बार कहानी सुनने और दो साल इंतजार कराने के बाद बोला आमिर ने हां
ये बात सच है आशुतोष मेरा बहुत अच्छा दोस्त है. जब वो पहली बार मेरे पास ये कहानी लेकर आया तो मैंने थोड़ा सा सुना कि क्रिकेट है फिल्म में तो मैंने कहा नहीं यार मैं ये फिल्म नहीं करूंगा और बात आई गई हो है. आशुतोष कई लोगों को ये कहानी सुना चुका था. लेकिन कुछ बात बन नहीं रही थी. एक बार फिर हम मिले. आशुतोष ने कहा एक बार और सुन ले तो ऐसे कर कर के मैंने 4 बार उससे कहानी सुनी और मुझे कहानी बहुत पसंद आई.
लेकिन समस्या ये थी कि अब इसे प्रोड्यूस कौन करेगा. तो मैंने आशुतोष से कहा कि जा कोई प्रोड्यूसर ढूंढ और उसको ये मत बताना की मैंने ऑलरेडी फिल्म करने के लिए हां कर दी है. मैं नहीं चाहता था कि कोई प्रोड्यूसर मेरे नाम की वजह से इस फिल्म से जुड़े. लेकिन फिर बात नहीं बनी और इन सबको डेढ़ दो साल बीत गए. लेकिन मेरा मन बार-बार कह रहा था कि ये फिल्म थोड़ी मुश्किल जरूर है लेकिन बननी चाहिए और आखिर में मैंने ये फैसला किया कि मैं ही इसमें एक्टिंग करूंगा और मैं ही इस फिल्म को प्रोड्यूस भी करूंगा. मैंने पहले अपने परिवार से बात की और फिर लगान बनाने की तैयारी शुरू हुई. इस तरह बतौर प्रोड्यूसर मेरी लगान पहली फिल्म है क्योंकि इससे पहले मैंने कभी प्रोड्यूसर बनने की नहीं सोचा था.
लॉकडाउन 2.0 के बाद काम पर निकले अमिताभ बच्चन, शेयर की पोस्ट
आज भी लोग मुझे भुवन ही बुलाते हैं-
हमने वो कहानी जी है. 6 महीने हमलोग गुजरात के भुज में गांव का सेट बना कर शूटिंग कर रहे थे और एक ही बिल्डिंग में रुके थे. सुबह 4 बजे हम शूटिंग के लिए निकलते थे और पूरे 300 लोग एक साथ काम करते थे. तो एक परिवार जैसा माहौल था. यहां मुंबई में तो हम शूट करते हैं और अपने-अपने घर चले जाते हैं. वहां ऐसा नहीं था. हम सब एक साथ रहते और सारा वक्त साथ बिताते थे. आज भी 20 सालों बाद भी हम एक दूसरे को उनके फिल्मी नाम से ही बुलाते हैं. मैं लाखा को आज तक लाखा ही कहता हूं. और वो सब मुझे भुवन कह कर ही बुलाते हैं. हम आज तक उस फिल्म को जी रहे हैं.
लगान के 20 साल पूरे होने पर बोले आमिर खान- 'इस जर्नी ने मुझे कई तरह से शेप किया'
आमिर ने कहा लगान की मेरी सबसे स्पेशल मेमोरी है रीना मेरी एक्स वाइफ
मुझे याद है कि मैं एक दिन रात में रीना के पास गया और कहा कि मैं लगान में एक्टिंग के साथ-साथ इसे प्रोड्यूस भी कर रहा हूं. तुम मेरा फिल्ममेकिंग में साथ दो तो अच्छा रहेगा. तो रीना ने बोला मुझे फिल्ममेकिंग जरा सी भी नहीं आती. ना टेक्निकल और ना ही क्रिएटिव. तो मैं क्या करूंगी. तो मैंने कहा कि सीखो. उस वक्त रीना कंप्यूटर साइंस की तैयारी कर रही थी. लेकिन मेरे कहने पर वो गई और सुभाष घई से मिली अशोक ठाकरिया से मिली. लैब आई और टेक्निकल पार्ट क्या होता है वो सब अच्छी तरह से समझा और एक दिन फिर ऐसा आया कि वो हम सब को शॉट के दौरान लाइन में खड़ा कर के हमारी क्लास लगाती थी.
मैं भी उनमें शामिल होता था. बड़ी स्ट्रिक्ट होती थी रीना सेट पर सब कुछ बड़े डिसिप्लिन के साथ होता था और सबसे खूबसूरत बात ये कि जब हमारा काम खत्म हो गया तो रीना ने एक लेटर लिखा और सबको वो लेटर दिया. मुझे आशुतोष सबको वो लेटर मिला. रीना ने सबको धन्यवाद देते हुए इतना खूबसूरत लिखा था बहुत इमोशनल हुआ मैं उसे पढ़ कर मुझे लगा हम सब तो फिल्म वाले हैं यार लेकिन रीना जो कंप्यूटर साइंस बैकग्राउंड से आई थी और उसने सब कुछ इतनी अच्छी तरह से मैनेज किया. ये वाकई में तारीफ के काबिल था.
लगान 2 बनी तो रणबीर, रणवीर सिंह और विक्की कौशल जैसे एक्टर निभा सकते है भुवन का किरदार
लगान 2 बनाने के सवाल पर आमिर बोले अगर कोई फिल्म लगान का पार्ट 2 बनाना चाहता है तो हमें कोई ऐतराज नहीं है. मैं और आशुतोष उनको राइट्स दे देंगे. भाई हम भी देखना चाहेंगे की लगान का सीक्वल कैसे बनता है. उस समय जब हमने लगान बनाई थी तो हमें तो बहुत मुश्किल हुई थी. इस बार आप बनाओ हम देखेंगे और अगर आज लगान 2 बनती है तो मेरे अलावा भुवन के किरदार को बहुत से एक्टर अच्छा निभा सकते हैं. जैसे रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, विक्की कौशल अच्छे कलाकार हैं. शायद वो मुझसे भी अच्छा करें. मैं खुशी-खुशी देखना चाहूंगा.