scorecardresearch
 

रजनीकांत का लाल सलाम, फर्स्ट लुक आया सामने, पहले नहीं देखा होगा ऐसा अवतार

'लाल सलाम' के टीजर में रजनीकांत को एकदम अलग लुक में देखा जा सकता है. टीजर की शुरुआत उनके ब्राउन अचकन और पायजामा पहने अपने बंगले से बाहर निकलने से होती है. पिक्चर की कहानी को रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने लिखा है. 'लाल सलाम' की डायरेक्टर भी ऐश्वर्या ही हैं.

Advertisement
X
फिल्म 'लाल सलाम' के टीजर में रजनीकांत
फिल्म 'लाल सलाम' के टीजर में रजनीकांत

रजनीकांत ने अपने 73वें जन्मदिन पर फैंस को बड़ा तोहफा दे दिया है. लंबे वक्त से उनकी फिल्म 'लाल सलाम' का इंतजार हो रहा है. अब अपने जन्मदिन पर रजनीकांत ने अपनी इस फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है. इस टीजर को देखकर आपके होश उड़ने वाले हैं.

Advertisement

'लाल सलाम' के टीजर में रजनीकांत को एकदम अलग लुक में देखा जा सकता है. टीजर की शुरुआत उनके ब्राउन अचकन और पायजामा पहने अपने बंगले से बाहर निकलने से होती है. इसके बाद उनकी गाड़ी एक फैक्ट्री वाले मोहल्ले में जाती है, जहां कई आदमी और औरतें नीली वर्दी पहने खड़े हैं. यही से एक्शन की शुरुआत होती है.

आप रजनीकांत को लोगों को पछाड़ते हुए देखेंगे. लात-घूसे के साथ-साथ वो जंजीर से भी गुंडों की धुलाई कर रहे हैं. उन्हें आग और गुंडों के बीच से स्टाइल में निकलते भी देखा जा सकता है. इसके बाद आप उन्हें टोपी लगाए नमाज पढ़ते देखेंगे. वो नमाज पढ़ रहे हैं और उनके पास कुरान रखी हुई है.

'लाल सलाम' तमिल भाषा की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म बताई जा रही है. इसमें रजनीकांत जबरदस्त रोल निभा रहे हैं. फिल्म में थलाइवर रजनीकांत के साथ विष्णु विशाल, विक्रांत, विग्णेश और जीविता जैसे स्टार्स नजर आएंगे. पिक्चर की कहानी को रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने लिखा है. 'लाल सलाम' की डायरेक्टर भी ऐश्वर्या ही हैं.

Advertisement

कब रिलीज होगी लाल सलाम?

इस फिल्म का ऐलान नवंबर 2022 में किया गया था. इसकी शूटिंग मार्च 2023 में शुरू हुई और अगस्त में खत्म हुई थी. मूवी को लेकर ऐश्वर्या रजनीकांत ने एक लंबी पोस्ट भी शेयर की थी. उन्होंने बताया था कि कैसे 'लाल सलाम' को बनाने के लिए उन्होंने अपना पसीना बहाया है और धूप में काली भी हुई हैं. रिलीज की बात करें तो जनवरी 2024 में पोंगल के दिन 'लाल सलाम' सिनेमाघरों में आएगी.

परिवार संग रजनीकांत ने मनाया जन्मदिन

अपने 73वें जन्मदिन पर रजनीकांत को मोहनलाल, धनुष, जैकी श्रॉफ, कमल हासन, जूनियर एनटीआर संग कई साउथ और बॉलीवुड के सेलेब्स से शुभकामनाएं मिलीं. उन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर इस खास दिन को घर पर मनाया. रजनीकांत के घर पर छोटी-सी पार्टी रखी गई थी, जिसमें उनकी पत्नी लता, बेटियां ऐश्वर्या और सौंदर्या संग अन्य परिवारवाले शामिल हुए.

Live TV

Advertisement
Advertisement