scorecardresearch
 

कोरोना की चपेट में ललित मोदी, ऑक्सीजन सपोर्ट पर बिता रहे दिन, सुष्मिता सेन के भाई ने मांगी दुआ

ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में वो हॉस्पिटल के बेड पर लेटे दिख रहे हैं. बिगड़ती तबीयत की वजह से उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. ललित मोदी की पोस्ट देखने के बाद सुष्मिता सेन के भाई ने कमेंट करके उनके ठीक होने की दुआ मांगी है.

Advertisement
X
ललित मोदी, राजीव सेन, सुष्मिता सेन
ललित मोदी, राजीव सेन, सुष्मिता सेन

पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी और सुष्मिता सेन का रिश्ता एक बार फिर चर्चा में है. ललित मोदी कोविड 19 और न्यूमोनिया की चपेट में आ गए हैं. ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी खराब हालत के बारे में दर्द बयां किया है. ललित मोदी की पोस्ट देख कर हर कोई उनके ठीक होने की दुआ कर रहा है. सुष्मिता सेन के भाई ने भी ललित मोदी की पोस्ट पर कमेंट किया है. 

Advertisement

राजीव सेन ने किया कमेंट 
पिछले साल ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन संग तस्वीरें शेयर की थीं. इन फोटोज में सुष्मिता सेन और ललित मोदी का खास बॉन्ड नजर आया था. दोनों के रिलेशनशिप में होने की भी चर्चाएं हुई थीं. हालांकि, फोटोज वायरल होने के बाद सुष्मिता सेन को काफी ट्रोल भी किया गया. वहीं अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर ललित मोदी और सुष्मिता सेन के रिश्ते की चर्चा होने लगी है. वजह ललित मोदी की बिगड़ती तबीयत और राजीव सेन का कमेंट है. 

असल में ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में वो हॉस्पिटल के बेड पर लेटे दिख रहे हैं. बिगड़ती तबीयत की वजह से उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. ललित मोदी की पोस्ट देखने के बाद हर कोई उनके ठीक होने की दुआ कर रहा है. ललित मोदी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए सुष्मिता सेन के भाई ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है. 

Advertisement

ललित मोदी को क्या हुआ है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ललित मोदी मेक्सिको में थे. उस दौरान उन्हें इफेंक्शन हुआ. पहले लगा नहीं था कि उन्हें इतनी परेशानी होगी. पर जैसे-जैसे वक्त बीता उनकी हालत बिगड़ती गई. ललित मोदी बताते हैं, 'दो डॉक्टर्स और बेटे की मदद से उन्हें फ्लाइट से आखिरकार लंदन लाया गया.' आगे वो लिखते हैं कि 'दुर्भाग्य से अभी मुझे 24 घंटे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहना पड़ रहा है.' अंत में उन्होंने उनके चाहने वालों का शुक्रिया भी अदा किया है. फोटोज में ललिल मोदी की खराब कंडीशन और उनके दर्द को महसूस किया जा सकता है.

वहीं, राजीव सेन के कमेंट के बाद फैंस को सुष्मिता सेन के कमेंट का इंतजार है. ललित मोदी संग रिश्ता होने के बावजूद सुष्मिता सेन ने उन्हें लेकर कुछ नहीं कहा. उम्मीद है कि ललित मोदी जल्द ही ठीक होंगे. 

 

Advertisement
Advertisement