scorecardresearch
 

Sushmita Sen से डेटिंग की खबरों पर कैसे हुआ हंगामा, Lalit Modi ने शेयर किया मीम

ललित मोदी और सुष्मिता सेन के अफेयर की खबरें जगजाहिर होते ही लोगों के बीच जैसे हड़कंप सा मच गया था. ललित मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक मीम शेयर कर उसी सिचुएशन को बयां किया है.

Advertisement
X
ललित मोदी सुष्मिता सेन
ललित मोदी सुष्मिता सेन

14 जुलाई को भारतीय बिजनेसमेन और IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी (Lalit Modi) ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. उन्होंने अपने और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) से डेटिंग की खबरों की अनाउंसमेंट से लोगों के बीच सनसनी सी फैला दी थी. देखते ही देखते इस खबर ने इतना तूल पकड़ा था कि लोग अपने घरों के राशन-पानी की चिंता छोड़ बैठे थे. किसी को उस वक्त ये ख्याल नहीं था कि देश में महंगाई कितनी है, या गैस सिलेंडर के दाम कहां पहुंच रहे हैं. लोगों को सिर्फ और सिर्फ ललित मोदी और सुष्मिता सेन के रिश्ते पर चर्चा करनी थी.
   
मीम ने बयां की सच्चाई
हाल ही में ललित मोदी ने एक ट्वीट शेयर किया, जो लोगों के बिहेवियर को भली-भांति दर्शा रहा है. मीम के जरिए ललित मोदी ने उस वक्त को याद दिलाने की कोशिश की जो तब पनपी थी, जब उन्होंने सुष्मिता संग अपने रिश्ते को अनाउंस किया था. ललित मोदी ने बताया कि लोगों ने कैसा रिएक्शन दिया था उनकी रिलेशनशिप की खबरों पर. मीम को शेयर कर ललित ने लिखा- ''मान लिया कि मैं विवाद का कारण हूं- लेकिन क्या सच में इस तरह से''

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Lalit Modi (@lalitkmodi)

 

ललित मोदी ने जो मीम शेयर किया है, उसमें दो लोग एक काउच पर बैठे हैं. एक हेडलाइंन्स पढ़ रहा है, और दूसरा सो रहा है. जब तक पहला शख्स रिटेल इनफ्लेशन 7 परसेंट से ऊपर, गैस सिलेंडर के दाम एक हजार से ऊपर, एक डॉलर की वैल्यू 80 रुपये की हेडलाइन पढ़ता है, दूसरा शख्स सो रहा है. लेकिन लास्ट स्कायर में आप देखेंगे कि जैसे ही पहला पढ़ता है ललित मोदी सुष्मिता को डेट कर रहे हैं, वो दूसरा शख्स जाग जाता है और कहता है- क्या...कैसे? इस मीम से ललित बताना चाहते हैं कि उनके अपने रिलेशनशिप को अनाउंस करने के बाद देश में क्या स्थिति बनी थी. कैसे लोग दुनिया की चिंता छोड़ उन दोनों के पीछे पड़ गए थे. 

आपको बता दें कि ललित ने सुष्मिता संग अपने कुछ फोटो की सीरीज को पोस्ट किया था. फोटो की इस सीरीज में ललित और सुष्मिता की यंग इमेज से लेकर हाल की मालदीव्स ट्रीप की तस्वीरें भी शामिल थी. ललित ने पहले पोस्ट शेयर कर सुष्मिता को बेटरहाल्फ यानी पत्नी कह दिया था, पर कॉन्ट्रोवर्सी बढ़ते देख फिर उसे एडिट किया. ललित ने कहा कि ''भगवान की कृपा रही तो शादी भी होगी लेकिन अभी नहीं, अभी हम सिर्फ साथ हैं.'' 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement