14 जुलाई 2022 की शाम सोशल मीडिया सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और ललित मोदी (Lalit Modi) के रिलेशनशिप की खबरों से भरा दिखाई दिया. ललित मोदी ने ट्विटर पर सुष्मिता सेन के साथ की कोजी फोटोज शेयर कर चारों ओर हल्ला मचा दिया था. जिसके बाद कपल के रिलेशन को लेकर तरह-तरह की बातें बनने लगीं. किसी ने मीम बनाया, तो किसी ने सुष्मिता को गोल्ड डिगर का टैग दे डाला. सारी खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए सुष्मिता ने नया पोस्ट शेयर करके सबको करारा जवाब दिया है.
सुष्मिता सेन का नया ट्वीट
ललित मोदी से पहले सुष्मिता सेन अपने से 15 साल छोटे रोहमन शॉल को डेट कर रही थीं. वहीं अब वो 58 साल के ललित मोदी संग रिश्ते में हैं. ललित मोदी ने तो अपने रिलेशनशिप पर जो कहना था वो कह दिया, पर सुष्मिता का जवाब आना अभी बाकी था. देर से ही सही, लेकिन सुष्मिता ने उन्हें गोल्ड डिगर कहने वालों की बोलती बंद कर दी है.
The Problematic Culture Of Calling Women Gold Diggers
— sushmita sen (@thesushmitasen) July 17, 2022
https://t.co/zmQ1A8EIup via @SheThePeople 👏❤️🤗 #ASelfMadeWoman 👍
ट्विटर पर एक लिंक को शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा कि कल्चर की दिक्कत यही है कि महिलाओं को गोल्ड डिगर बुलाया जाता है. एक वेबसाइट को टैग करते हुए सुष्मिता ने खुद को सेल्फ मेड वुमेन कहा है. उम्मीद है कि सुष्मिता सेन के ट्वीट के बाद लोगों को उनके सारे सवालों के जवाब मिल गये होंगे.
पुरानी है दोस्ती
सुष्मिता सेन और ललित मोदी का रिश्ता आज का नहीं है, बल्कि ये लोग सालों से एक-दूसरे को जानते हैं. सोशल मीडिया पर ललित मोदी के ट्वीट भी वायरल हो चुके हैं, जिसमें वो सुष्मिता से उनके मैसेज का जवाब देने को कह रहे हैं. हालांकि, तब ये सिर्फ अच्छे दोस्त थे. ये भी माना जा रहा है कि लाइफ में ललित मोदी की एंट्री के बाद ही सुष्मिता ने रोहमन से अलग होने का फैसला किया है. हालांकि, रोहमन को सुष्मिता और ललित मोदी के रिश्ते से कोई तकलीफ नहीं है, बल्कि वो ट्रोलिंग के दौर में उनके साथ खड़े दिखाई दिए.