scorecardresearch
 

Lalit Modi संग रिश्ते का उड़ा मजाक, Sushmita ने दिया हेटर्स को दिया करारा जवाब

ललित मोदी ने तो अपने रिलेशनशिप पर जो कहना था वो कह दिया. पर सुष्मिता का जवाब आना अभी बाकी है. देर से ही सही, लेकिन सुष्मिता ने उन्हें गोल्ड डिगर कहने वालों की बोलती बंद कर दी है.  

Advertisement
X
ललित मोदी, सुष्मिता सेन
ललित मोदी, सुष्मिता सेन

14 जुलाई 2022 की शाम सोशल मीडिया सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और ललित मोदी (Lalit Modi) के रिलेशनशिप की खबरों से भरा दिखाई दिया. ललित मोदी ने ट्विटर पर सुष्मिता सेन के साथ की कोजी फोटोज शेयर कर चारों ओर हल्ला मचा दिया था. जिसके बाद कपल के रिलेशन को लेकर तरह-तरह की बातें बनने लगीं. किसी ने मीम बनाया, तो किसी ने सुष्मिता को गोल्ड डिगर का टैग दे डाला. सारी खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए सुष्मिता ने नया पोस्ट शेयर करके सबको करारा जवाब दिया है. 

Advertisement

सुष्मिता सेन का नया ट्वीट 
ललित मोदी से पहले सुष्मिता सेन अपने से 15 साल छोटे रोहमन शॉल को डेट कर रही थीं. वहीं अब वो 58 साल के ललित मोदी संग रिश्ते में हैं. ललित मोदी ने तो अपने रिलेशनशिप पर जो कहना था वो कह दिया, पर सुष्मिता का जवाब आना अभी बाकी था. देर से ही सही, लेकिन सुष्मिता ने उन्हें गोल्ड डिगर कहने वालों की बोलती बंद कर दी है.  

ट्विटर पर एक लिंक को शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा कि कल्चर की दिक्कत यही है कि महिलाओं को गोल्ड डिगर बुलाया जाता है. एक वेबसाइट को टैग करते हुए सुष्मिता ने खुद को सेल्फ मेड वुमेन कहा है. उम्मीद है कि सुष्मिता सेन के ट्वीट के बाद लोगों को उनके सारे सवालों के जवाब मिल गये होंगे. 

Advertisement

पुरानी है दोस्ती 
सुष्मिता सेन और ललित मोदी का रिश्ता आज का नहीं है, बल्कि ये लोग सालों से एक-दूसरे को जानते हैं. सोशल मीडिया पर ललित मोदी के ट्वीट भी वायरल हो चुके हैं, जिसमें वो सुष्मिता से उनके मैसेज का जवाब देने को कह रहे हैं. हालांकि, तब ये सिर्फ अच्छे दोस्त थे. ये भी माना जा रहा है कि लाइफ में ललित मोदी की एंट्री के बाद ही सुष्मिता ने रोहमन से अलग होने का फैसला किया है. हालांकि, रोहमन को सुष्मिता और ललित मोदी के रिश्ते से कोई तकलीफ नहीं है, बल्कि वो ट्रोलिंग के दौर में उनके साथ खड़े दिखाई दिए. 

 

Advertisement
Advertisement