scorecardresearch
 

पाकिस्तानी गानों से कॉपी किया गया था 'आशिकी' का म्यूजिक, ललित पंडित का दावा

फिल्म 'आशिकी' से नदीम-श्रवण के करियर को इंडस्ट्री में नई पहचान मिली थी. उन्होंने इस फिल्म के जरिए हिंदी सिनेमा को सबसे यादगार साउंडट्रैक में से एक दिया था. अब कम्पोजर ललित पंडित ने कहा है कि नदीम-श्रवण ने पाकिस्तानी गानों को फिल्म में कॉपी किया था.

Advertisement
X
ललित पंडित, अनु अग्रवाल, राहुल रॉय
ललित पंडित, अनु अग्रवाल, राहुल रॉय

डायरेक्टर महेश भट्ट की बनाई फिल्म 'आशिकी', बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में गिनी जाती है. फिल्म में नजर आई राहुल रॉय और अनु अग्रवाल की जोड़ी दर्शकों के बीच हिट हुई थी. तो वहीं फिल्म के गानों को भी ऑडियंस ने खूब प्यार दिया. अब म्यूजिक कम्पोजर जोड़ी जतिन-ललित के ललित पंडित ने एक इंटरव्यू में बताया है कि कम्पोजर नदीम-श्रवण ने पर 1990 में आई इस फिल्म के साउंडट्रैक को पाकिस्तानी के कई गानों को कॉपी कर बनाया था.

Advertisement

आइकॉनिक था आशिकी का म्यूजिक 

रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'आशिकी' से नदीम-श्रवण के करियर को इंडस्ट्री में नई पहचान मिली थी. उन्होंने इस फिल्म के जरिए हिंदी सिनेमा को सबसे यादगार साउंडट्रैक में से एक दिया था. इसमें 'बस एक सनम चाहिए', 'नजर के सामने', 'मैं दुनिया भुला दूंगा', 'धीरे-धीरे' जैसे गाने शामिल थे. इन गानों को अनुराधा पौडवाल और कुमार सानू ने गाया था.

कॉपी किया गया था म्यूजिक

बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में ललित पंडित से नदीम-श्रवण के उस दौर के बारे में पूछा गया. उनसे खासकर उस वक्त के बारे में बात की गई जब आशिकी का साउंडट्रैक रिलीज हुआ था. इसपर ललित ने कहा, 'सच कहूं तो नदीम-श्रवण का म्यूजिक हमारे स्टाइल का नहीं था. उस समय उन्होंने जो भी गाने किए थे, उनमें से ज्यादातर... तो नदीम दुबई जाते थे और वहां से बहुत सारे पाकिस्तानी कैसेट खरीदते थे. उन्हें यहां रिप्रोड्यूस करवाते थे. पूरी इंडस्ट्री इस बारे में जानती है. आशिकी के गाने असल में पाकिस्तानी ट्रैक हैं. बहुत सारे गाने. एक कम्पोजर का म्यूजिक उसके स्टाइल को दर्शाता है. अगर आप हमारा गाना सुनेंगे, आपको तुरंत पता चल जाएगा कि ये जतिन-ललित का म्यूजिक है, क्योकि सबकुछ हमने ही किया था.'

Advertisement

अपने म्यूजिक पर कही ये बात

म्यूजिक कम्पोजर से पूछा गया कि क्या जतिन-ललित ने किसी और के म्यूजिक से प्रेरणा नहीं ली? इसपर ललित ने कहा कि उन्होंने इंग्लिश गानों से थोड़ा कुछ उठाया है और बॉलीवुड के गानों में इस्तेमाल किया है. लेकिन जतिन एक प्योर कंपोजर रहे हैं. ललित पंडित ने कहा, 'प्रेरणा बहुत जरूरी है, यहां तक कि हम भी प्रेरित हुए हैं. लेकिन इसके लिए काम करने का एक अलग तरीका होता है. जतिन एक सच्चे और ओरिजनल कंपोजर थे, वे दूसरे ट्रैक से प्रेरित होते थे, लेकिन कभी भी किसी का गाना पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं करते थे. बल्कि मैं ही था जो इंग्लिश गानों से कुछ हिस्से ले लेता था. मैं थोड़े बहुत हिस्से मिक्स करता था और केवल मैं ही इस बारे में जानता था कि मैंने क्या किया है. लेकिन जतिन एक प्योर कंपोजर थे.'

'आशिकी' के बारे में बात करें तो इसमें राहुल रॉय और अनु अग्रवाल नजर आए थे. फिल्म ने दोनों को रातोरात स्टार बना दिया था. इसके 20 साल बाद 'आशिकी 2' नाम से फिल्म का सीक्वल बना था, जिसमें आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर ने लीड रोल निभाए. दोनों ही फिल्में अपने टाइम में सुपरहिट हुई थीं. अब चर्चा है कि डायरेक्टर अनुराग बसु, 'आशिकी 3' का निर्देशन करने वाले हैं. इसमें तृप्ति डिमरी और कार्तिक आर्यन लीड रोल में होंगे. बताया जा रहा है कि ये प्रोजेक्ट कानूनी पचड़े में फंसा हुआ है.

Live TV

Advertisement
Advertisement