कोरोना वायरस की लहर भारत में भले ही कम हुई है लेकिन अभी भी देश में कोरोना के कुछ मामले देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच कोरोना की चौथी लहर ने सभी को एक बार फिर से सचेत कर दिया है. दुनियाभर में कोरोना की चौथी लहर को लेकर खबरें सामने आ रही हैं. WHO ने भी इसे लेकर सभी को सचेत किया है. फिलहाल भारत में तो अभी कोरोना के मामले नियंत्रण में हैं लेकिन कुछ केसेज अभी भी सामने आ रहे हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री की बात करें तो कोरोना का लेटेस्ट मामला सामने आया है. एक्ट्रेस लारा दत्ता कोरोना संक्रमित हो गई हैं.
अभी नहीं आया ऑफिशियल स्टेटमेंट
अभी लारा की तरफ से इस बात को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है मगर सूत्रों की मानें तो एक्ट्रेस को कोरोना हो गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो BMC ने लारा के घर के बाहर माइक्रो कंटेनमेंट जोन का बोर्ड लगा दिया है. उनका घर सील हो गया है. हालांकि अभी लारा की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा सोशल मीडिया पर नहीं की गई है.
चीन में Deltacron वैरिएंट के बढ़ते केस से भारत सरकार अलर्ट, एक्शन में स्वास्थ्य मंत्रालय
लारा दत्ता ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर दोस्त सेलिना जेटली के किड्स संग अपनी बेटी की कुछ फोटोज भी शेयर कीं. इसमें किड्स एक साथ एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. लारा ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- 'कभी 4 साल के थे अब 10 साल के हो चुके हैं. और ये दो स्पाइडरमैन अभी भी रॉक कर रहे हैं. तुम्हारी स्पाइडर गर्ल्स तुम्हें बहुत मिस करती हैं. @winstonjhaag और @viraajjhaag को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई. भगवान करे तुम ऐसे ही उड़ते रहो. बहुत शानदार @celinajaitlyofficial.'
कोरोना की नई लहर के पीछे Omicron का ये सब-वैरिएंट! जानिए भारत में कितना खतरा
स्टार टेनिस प्लेयर से की है शादी
सेलिना ने भी इसपर रिप्लाई किया है. उन्होंने लिखा- 'मेरी डार्लिंग Biyars को बड़ा हग. हम साथ में फिर से मिलकर एंजॉय करने का और इंतजार नहीं कर सकते. सभी को ढेर सार हग और प्यार.' पर्सनल लाइफ की बात करें तो लारा दत्ता ने साल 2011 में स्टार टेनिस प्लेयर महेश भूपति से शादी की थी. इस शादी से उन्हें एक बेटी है. वर्क फ्रंट की बात करें तो लारा दत्ता पिछली बार साल 2021 में फिल्म बेल बॉटम में नजर आई थीं.