13 दिसंबर 2021 को भारत की हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स का ताज पहनकर 21 साल बाद देश को वापस इस ब्यूटी पेजेंट का खिताब दिलाया था. उनकी ताजपोशी से लेकर हरनाज के कॉस्ट्यूम परफॉर्मेंसेज के वीडियोज वायरल हुए थे. इन्हीं में से एक वीडियो में हरनाज को अंतराष्ट्रीय मंच पर बिल्ली की आवाज निकालते देखा गया. इस वीडियो के आने के बाद शो के होस्ट स्टीव हार्वे बुरी तरह ट्रोल हुए थे. अब इसपर पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस लारा दत्ता ने पूरी बात समझाई है.
क्यों पूछा गया हरनाज से बिल्ली की आवाज निकालने का सवाल
लारा दत्ता ने कहा कि ब्यूटी पेजेंट की रेस में उतरने से पहले कंटेस्टेंट को 15 पन्ने का questionnaire दिया जाता है. इसमें कंटेस्टेंट से अलग अलग सवाल पूछे जाते हैं. लारा ने अपने समय को याद कर बताया कि उन्होंने अपने questionnaire में लिखा था कि वे भरतनाट्यम और कथक जैसे क्लासिकल डांस में प्रशिक्षित हैं. इसपर उन्हें कुछ स्टेप्स दिखाने को कहा गया था. लेकिन लारा ने कहा कि वे जिस गाउन में हैं उसमें डांस करना कला का अनादर करना होगा. उन्होंने डांस करने के बजाय डांस फॉर्म के कुछ मुद्रा दिखाए थे. यह राउंड उस वक्त होता है जब कंपटीशन में टॉप 16 बचे होते हैं. माहौल को हल्का बनाने के लिए ऐसे फन सवाल किए जाते हैं.
Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu: ये हैं वो सवाल जो टॉप 5 कंटेस्टेंट्स से पूछे गए
पिंकविला संग बातचीत में लारा ने कहा- 'ये आपके व्यक्तित्व के मजेदार पहलू को दिखाता है. हर सवाल, दुनिया को बचाने से नहीं जुड़ा होता है. इसलिए हरनाज के वक्त, उन्होंने भी ऐसा लिखा कि उन्हें जानवरों की आवाज की मिमिक्री करना पसंद है, जिस वजह से उनसे ये करने को कहा गया. इसलिए स्टीव हार्वे ने उनसे ये सवाल पूछा.'
'अब सवाल उठता है कि क्या हरनाज ने अपने questionnaire में ये लिखा था या नहीं. इस सवाल का हरनाज को नीचा दिखाने का मकसद नहीं था या भारत से कोई अजीब सवाल करना नहीं था. ये इसलिए था कि अगर इस तरह की कोई परिस्थिति आपके सामने अचानक आती है तो आप उसपर कैसे रिएक्ट करते हैं क्योंकि जिंदगी आपकी परीक्षा लेती रहती है.'
लारा ने हरनाज की तारीफ में कही ये बातें
आगे लारा ने हरनाज की तारीफ में कहा- 'मुझे लगता है हरनाज ने बहुत अच्छे से स्थिति को संभाला. उन्होंने इसपर कोई गहरी सोच नहीं दी कि ओह माय गॉड मुझे बिल्ली की मिमिक्री करनी होगी, उसने बस इसे कर दिया और मजे किए. मुझे लगता है कि बहुत से ऐसे पल होते हैं जब हमें इतना गंभीर नहीं होना चाहिए. मिस यूनिवर्स या मिस वर्ल्ड बनने का मतलब ताज पहनना या परफेक्ट होना नहीं है. आप जैसे हैं वैसा ही रहें और हरनाज बहुत ही शानदार लड़की है. उनमें दिखावा नहीं है, थोड़ी नासमझ है, उन्हें इस बात से कोई असहजता नहीं कि वे कौन और कैसी हैं. और मुझे लगता है ऐसे लोगों का आना रिफ्रेशिंग है.'
लारा से पहले हरनाज ने भी इसपर अपनी राय रखी थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें खुशी है कि स्टीव हार्वे ने उनसे ये सवाल पूछा.