बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता भले ही अब फिल्मों में कम नजर आती हैं मगर सोशल मीडिया के जरिए वे अपने फैंस से इंटरैक्ट करती रहती हैं. लारा दत्ता सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली पिक्स भी शेयर करती हैं साथ ही फैंस से इंटरैक्ट करती भी नजर आती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस के फैन ने उनसे वैक्सीन लगवाने को लेकर सवाल किया. लारा ने इसका दो टूक जवाब दिया.
लारा ने की फैन की खिंचाई
एक फैन ने हाल ही में लारा दत्ता से पूछा कि क्या उन्होंने कोरोना की वैक्सीन लगवा ली. इसका जवाब देते हुए लारा ने कहा कि- हां. सिर्फ इसलिए कि मैंने फोटो नहीं लगाई इससे ये सिद्ध नहीं हो जाता है कि मैंने वैक्सीन नहीं लगाई. लारा एक इस कमेंट पर फैंस हंसते नजर आए.
सोशल मीडिया के दौर में हर एक चीज का दिखावा आम बात हो गई है. कई सारे लोगों ने वैक्सीन लगवाने के बाद इस दौरान की फोटोज शेयर की. हालांकि इसके पीछे का मकसद बस इतना था कि और लोग भी जागरूक हों और वैक्सीन लगवाएं. ऐसे में सभी वैक्सीन लगवाने के दौरान की अपनी फोटोज शेयर करने लगे. इसपर कई सारे मीम्स भी बनें. कुछ लोगों ने तो ये तक कह दिया कि वैक्सीन लगवाने के बाद फोटो डालना कंपलसरी है. कुछ लोगों ने मजाक में कहा कि उन्होंने वैक्सीन लगवाने के बाद अपनी फोटो नहीं खिंचवाई. क्या उनका वैक्सीनेशन मान्य होगा.
Yes!!! Just because I didn’t post a picture doesn’t mean it didn’t happen!! 😂😂❤️ https://t.co/AQqOY7npbH
— Lara Dutta Bhupathi (@LaraDutta) June 18, 2021
पति महेश भूपति को किया विश
बता दें कि लारा दत्ता महान टेनिस प्लेयर महेश भूपति की वाइफ हैं. हाल ही में जन्मदिन के मौके पर लारा ने महेश को विश करते हुए लिखा कि- हैपी बर्थडे @mbhupathi !!!. आप उन चीजों के साथ घिरे हुए हैं जिन्हें आप सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. आपका केक और लड़कियां.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के ये एक्टर्स ऑनस्क्रीन हैं शादीशुदा, रियल लाइफ में कुंवारे
अक्षय की बेल बॉटम में लारा का अहम रोल
बता दें कि लारा दत्ता अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम में नजर आएंगी. इस फिल्म की रिलीज की घोषणा हाल ही में की गई है. बेल बॉटम को 27 जुलाई, 2021 को थिएटर में रिलीज किया जाएगा. साल 2020 में लारा दत्ता, अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी और वाणी कपूर के साथ फिल्म की शूटिंग के लिए यूके गई हुई थीं. इसके अलावा वे प्रोजेक्ट 23 नाम की एक वेब सीरीज का भी हिस्सा हैं. हाल ही में उन्होंने इस वेब सीरीज की शूटिंग खत्म की है और इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर भी शेयर की है.